Move to Jagran APP

नशे में टल्‍ली होमगार्ड जवानों का हाई वोल्‍टेज ड्रामा: खुद को बताया मोदी-नीतीश, फिर एक बोला- मैं DGP

बिहार में शराबबंदी कानून की हवा खाकी वर्दी वाले ही निकाल रहे हैं। ताजा घटना जमुई जिले के लक्ष्मीपुर की है। वहां दो होमगार्ड जवानों ने नशे में जमकर उत्‍पात किया।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 11:41 PM (IST)
नशे में टल्‍ली होमगार्ड जवानों का हाई वोल्‍टेज ड्रामा: खुद को बताया मोदी-नीतीश, फिर एक बोला- मैं DGP
नशे में टल्‍ली होमगार्ड जवानों का हाई वोल्‍टेज ड्रामा: खुद को बताया मोदी-नीतीश, फिर एक बोला- मैं DGP

जमुई [जेएनएन]। शराब के नशे में टल्‍ली (Drunk) दो होमगार्ड जवान (Homeguard Jawans) खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) बता रहे थे। शांत होने को कहने पर एक खुद को डीजीपी (DGP) बता सामने वाले को डांटने लगा। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। घटना जमुई जिले के लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल (Lakshmipur  Referal Hospital) परिसर स्थित नवनिर्मित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (ANM Training Centre) की है।

loksabha election banner

जमकर पी शराब, फिर किया हाई वोल्‍टेज ड्रामा

मिली जानकारी के अनुसार जमुई के लक्ष्‍मीपुर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में तैनात होमगार्ड के दो जवानों जानकी यादव (Janaki Yadav) एवं रघुनाथ मरांडी (Raghunath Marandi) ने जमकर शराब पी ली। इसके बाद वे आपे से बाहर हो गए। होश खोने के बाद उनकी नौटंकी शुरू हो गई। आसपास के लोग उनके हाई वोल्‍टेज ड्रामा (High  Voltage Drama) का मजा लेने लगे।

पीने की पुष्टि के बाद गिरफ्तारी, भेजे गए जेल

इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनेलाइजर (Breath Analyser) से जांच कराई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बुधवार की रात को दोनों एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के बाहर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे। उसी दौरान गश्ती में निकले एसआइ सच्चिदानंद सिंह ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में जांच करने पर उनके शराब पीने की पुष्टि हुई।

बांड होगा रद, होगी निलंबन की कार्रवाई

शराबबंदी के बावजूद खाकी वर्दीधारी के शराब पीने की बाबत पूछने पर एसडीपीओ (SDPO) रामपुकार सिंह ने कहा कि आरोपित होमगार्ड जवानों के खिलाफ निलंबन (Suspension) की कार्रवाई की जाएगी। दोनों के बांड (Bond) रद करने के लिए जिलाधिकारी (DM) व पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.