Move to Jagran APP

छठ के बाद लौटने में हो रही परेशानी? डोंट वरी! इन ट्रनों में जगह है ना

छठ के बाद वापस काम पर लौटने के लिए फ्लाइट या ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है तो घबराएं नहीं। पूजा स्‍पेशल ट्रेनों में अभी भी सीट उपलब्‍ध हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 29 Oct 2017 10:46 AM (IST)Updated: Sun, 29 Oct 2017 11:27 PM (IST)
छठ के बाद लौटने में हो रही परेशानी? डोंट वरी! इन ट्रनों में जगह है ना
छठ के बाद लौटने में हो रही परेशानी? डोंट वरी! इन ट्रनों में जगह है ना

पटना [जेएनएन]। छठ महापर्व के समापन के बाद अब घर आए लोग बिहार से काम पर लौटने लगे हैं। बसों, ट्रेनों से लेकर फ्लाइट्स तक में हाउस-फुल हैं। फ्लाइट्स के किराया तीन से चार गुना बढ़ोतरी हो गई है। लेकिन, घबराइए नहीं, पूजा स्‍पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें उपलब्‍ध हैं।

loksabha election banner

छठ पूजा के बाद दिल्ली-मुंबई सहित अन्‍य बड़े नगरों में नौकरी करने वाले लोग लौटने लगे हैं। लंबी दूरी वाली ट्रेनों में उनकी भारी भीड़ देखी जा रही है। जेनरल बोगियों की तो दुर्दशा हो गई है। रविवार से भीड़ और भीड़ बढ़ गई है।

फ्लाइट की बात करें तो 28 अक्टूबर को पटना से दिल्ली जाने के लिए गो एयर (जी 8-338) का किराया 12327 रुपये, जेट एयरवेज (9 डब्ल्यू 728) का किराया 14053 रुपये तथा एयर इंडिया (एआइ 410) का किराया 19366 रुपए रहा। सामान्य दिनों में पटना से दिल्ली का किराया तीन, चार से पांच हजार रुपए होता है।
इसी तरह पटना से कोलकाता जाने के लिए टिकट भी विभिन्‍न फ्लाइट्स में 10 हजार रुपये से अधिक रहा।

पूजा स्पेशल ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध

ट्रनों व फ्लासइट्स में जगह नहीं रहने से परेशान लोग कुछ समझ नहीं पा रहे कि क्‍या करें। लेकिन, अभी भी कई पूजा स्‍पेशल ट्रेनों में जगह उपलब्‍ध है। डालते हैं एक नजर...
- 02365 पटना-आनंद बिहार टर्मिनल : पटना से 29 अक्टूबर और 2, 5 एवं 9 नवंबर को रात 8:30 बजे।
- 04003 पटना-आनंद बिहार टर्मिनल : 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को पटना से दोपहर 1:05 बजे।
- 03512 पटना-आसनसोल : 29 अक्टूबर को दोपहर 3:10 बजे पटना से।
- 01658 पटना-हबीबगंज : 30 अक्टूबर को दोपहर 2:50 बजे पटना से।
- 09306 पटना-इंदौर : 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार को पटना से शाम 5:25 बजे।

- 04866 पटना-भगत की कोठी जनसाधारण : 28 अक्टूबर को पटना से सुबह 6 बजे।
- 09412 पटना-अहमदाबाद : 1 से 29 नवंबर तक पटना से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:35 बजे।

- 09042 पटना-उधना : 28,30, 31 अक्टूबर और 3, 4, 6 एवं 7 नवंबर को पटना से सुबह तीन बजे।
- 08450 पटना-भुवनेश्वर हमसफर : 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से दोपहर दो बजे।
- 08612 पटना-रांची : 2 से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना से सुबह 10:15 बजे।
- 03252 दानापुर-न्यू जलपाईगुड़ी : 1 से 29 नंवबर तक हर बुधवार को दानापुर से रात नौ बजे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.