Move to Jagran APP

Digha-R. Block road: 31 दिसंबर तक चालू हो जाएगा हड़ताली मोड़ ब्रिज, बेली रोड पर कराई जा रही मिथिला पेंटिंग

Digha to R block Six lane दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन पर हड़ताली मोड़ पर बन रहा फ्लाईओवर 31 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद आवागमन सामान्य हो जाएंगे। हालांकि आधिकारिक रूप से सड़क का शुभारंभ 14 जनवरी के बाद होगा।

By Prashant KumarEdited By: Published: Sat, 12 Dec 2020 02:33 PM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 02:39 PM (IST)
Digha-R. Block road: 31 दिसंबर तक चालू हो जाएगा हड़ताली मोड़ ब्रिज, बेली रोड पर कराई जा रही मिथिला पेंटिंग
दीघा आर ब्‍लॉक सड़क पर जल्‍द फर्राटा भरेंगे वाहन। जागरण।

पटना, जेएनएन। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन पर हड़ताली मोड़ पर बन रहा फ्लाईओवर 31 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद आवागमन सामान्य हो जाएंगे। हालांकि, आधिकारिक रूप से सड़क का शुभारंभ 14 जनवरी के बाद होगा। इस बीच दीघा से आर ब्लॉक तक सड़का का सौंदर्यीकरण, साइन-बोर्ड आदि लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा। अधिकारियों के निगरानी में राजीवनगर फ्लाईओवर व शिवपुर फ्लाईओवर पेंटिंग कराई जा रही है। बेली रोड फ्लाईओवर पर मिथिला पेंटिंग कराया जाना है। इसमें पटना कला महाविद्यालय को पेंटिंग कराने का जिम्मा दिया गया है। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बीएसआरडीसी) की ओर से यह सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए बीएसआरडीसी के सीजीएम व डीजीएम परियोजना की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। फ्लाईओवर बनने के बाद दीघा से आर ब्लॉक महज पांच मिनट में सफर पूरा हो जाएगा।

loksabha election banner

 

(सड़क किनारे की दीवारों पर होगी मधुबनी पेंटिंग)

हड़ताली मोड़ पर बना नया ट्रैफिक पोस्ट

दीघा आर ब्लॉक रोड बनकर लगभग तैयार हो चुका है। वाहन भी फर्राटा भरने लगे हैं। कुछ काम अभी बाकी हैं, जिसके कारण सड़क पर औपचारिक रूप से परिचालन शुरू नहीं किया जा सका। हड़ताली मोड़ पर नया ट्रैफिक पोस्ट बनाया जा रहा है। पुराने ट्रैफिक पोस्ट को ध्वस्त कर दिया गया है। इसमें 24 घंटे एक पदाधिकारी के साथ चार जवानों की तैनाती रहेगी।

(हड़ताली मोड़ पर बना नया ट्रैफिक पोस्‍ट)

चंद जगहों से ही मिलेगी मुख्य सड़क पर इंट्री

दीघा-आर ब्लॉक सड़क पर दुर्घटना को कम करने के लिए मुख्य सड़क को पूरी तरह बेरियर से पैक कर दिया गया है। दीघा से आर ब्लॉक सड़क पर चढ़ने के बाद यू टर्न के लिए फ्लाईओवर ही सहारा मिलेगा। जबकि इस सड़क पर आर ब्लॉक, पुनाईचक, महेशनगर, पाटलिपुत्रा पानी टंकी के पास, इंद्रपुरी, कुर्जी नाला के पास एवं दीघा से मुख्य लेन में इंट्री मिलेगी। जबकि एप्रोच पथ पर कई जगहों पर एंट्री हो सकेगी।

(कुछ इस तरह डिवाइडर पार कर रहे लोग)

डोर-टू-डोर कचरा उठाव का खुल रही पोल

बीएसआरडीसी की ओर से लगातार सड़क को सौंदर्यीकरण की कवायद की जा रही है। लेकिन, शिवपुरी फ्लाईओवर से पटेल नगर नाला के बीच में तीन जगहों पर घरों का कचरा फेंका जा रहा है। इससे जहां सड़क के सौंदर्यीकरण को धक्का लग रहा है। वहीं, नगर निगम की डोर-टू-डोर कचरा उठाव व्यवस्था की पोल भी खुल रही है। इस बाबत बीएसआरडीसी के अधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है।

 

(सड़क किनारे जहां-तहां फेंका रहता है कचरा, नहीं उठाती निगम की टीम)

आर-ब्लॉक दीघा सिक्स लेन

- 6.3 किलोमीटर लंबा है दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क

- 21 मीटर लंबा है सिक्स लेन चौड़ाई

- 14 मीटर चौड़ाई वाले 03 फ्लाईओवर इस सड़क पर है अवस्थित

- 420 सिंगल लाइट लगे है सर्विस लेन में

- 04 मीटर का हिस्सा मेट्रो के लिए सुरक्षित

- 01 सोलर ग्रिड प्रस्तावित

- 02 मीटर चौड़ाई है पाथ-वे

- 297 करोड़ दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन की लागत

- 2019 मार्च में आरंभ हुआ था कार्य

-2020 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का अंतिम समय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.