Move to Jagran APP

बिहार में सर्दी ने तोड़े सारे रिकार्ड, आज के कोहरे से ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट्स लेट

बिहार में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से आम जीवन अस्त-व्यस्त है। आज ठंड और कुहासे की वजह से हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद और कैंसिल की गई हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 11 Jan 2018 12:49 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jan 2018 10:43 PM (IST)
बिहार में सर्दी ने तोड़े सारे रिकार्ड, आज के कोहरे से ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट्स लेट
बिहार में सर्दी ने तोड़े सारे रिकार्ड, आज के कोहरे से ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट्स लेट

पटना [जागरण टीम]। पूरे बिहार में हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है। आज सुबह से ही राजधानी पटना समेत पूरा उत्तर बिहार कोहरे और ठंड की चपेट में है। सुबह से कुहासे की शक्ल में हल्की-हल्की बूंदें भी पड़ रही हैं, ट्रेन और हवाई यातायात एक बार फिर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

prime article banner

विजिबिलिटी में कमी की वजह से जहां उड़ाने रिशेड्यूल की गई हैं तो वहीं कई ट्रेनें कैंसिल कर कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। 

रिशेड्यूल की गई फ्लाइटें 

-दिल्ली से पटना आनेवाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 409,एक घंटे की देरी से 1.10 तक पटना आएगी

-दिल्ली से आनेवाली गो एयर की फ्लाइट G8 140, 95 मिनट की देरी से 1.40 में पटना आएगी

-दिल्ली से पटना आनेवाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9w 333,70 मिनट की देरी से 1.40 में पटना आएगी

ठंड में कोहरे को लेकर पटना से परिचालित ट्रेनों की स्थिति

देर से चल रहीं ट्रेनें-

13240 कोटा मथुरा एक्सप्रेस 12 घंटे

12394 सम्पूर्ण क्रांति 8 घंटे

12310 राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे

12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 8 घंटे

13006 पंजाब मेल 16 घंटे

15631 बाड़मेर एक्सप्रेस 8 घंटे

13484 फरका एक्सप्रेस 15 घंटे

13050 बनारस एक्सप्रेस 9 घंटे

(9)12368 विक्रमशिला 12 घंटे

12304 पुर्वा एक्सप्रेस 12 घंटे

15623 कामाख्या एक्सप्रेस 8 घंटे

आज से रद्द ट्रेनें

22406/22405 गरीब रथ

13007/13008 तूफान एक्सप्रेस

2024/12023 हावड़ा जान शताब्दी एक्सप्रेस

बुधवार को भी थी कड़ाके की ठंड

बुधवार को भी हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं मिली। ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 9.8 और न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बेहद कम अंतर के कारण कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहा।  

समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में टूटा ठंड का रिकॉर्ड

इन दोनों जिलों के अधिकतम तापमान में आई गिरावट ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वहीं दरभंगा और भागलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किए गए। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मकर संक्रांति तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। 

बुधवार को ठंड से पूर्वी चंपारण जिले मधुबन थाना क्षेत्र के बारामंगरू गांव में एक बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज निवासी राजेश पटेल की बेटी शिल्पी कुमारी ( 2) थी।  मां के साथ ननिहाल में थी।

इसकी पुष्टि कृष्णनगरा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने की है। ठंड के कारण अररिया में एक चौकीदार की मौत हुई है। लखीसराय में एक और खगडिय़ा में दो लोगों की मौत हुई है। बुधवार को कुल पांच लोगों की मौत हुई है। 

अगले चार दिनों तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत

बिहार कृषि विवि, सबौर के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले चार दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। तेज पछिया हवा के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है। कोहरे का कहर भी जारी रहेगा। 

पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने कहा कि मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में इतना कम अधिकतम तापमान अब तक दर्ज नहीं किया गया है। विवि के पास पिछले 50 साल का रिकार्ड है। 

जिलों का तापमान 

शहर : अधिकतम : न्यूनतम

जमुई : 20 : 06

लखीसराय : 20 : 07

मुंगेर : 18 : 07

सुपौल : 16 : 05

सहरसा : 15 : 05

मधेपुरा : 15 : 05

अररिया : 19 : 08

खगडिय़ा : 16 : 6

किशनगंज : 19 : 08

कटिहार : 17 : 05

पूर्णिया : 13.2 : 6.8 

भागलपुर : 14.6 : 5.0

बांका : 18 : 07

पश्चिम चंपारण -18-7 डिग्री सेल्सियस 

 पूर्वी चंपारण -25-6

 मधुबनी -16-6

 समस्तीपुर -9.8-5.5

 सीतामढ़ी -17-7

 शिवहर -17-7

 दरभंगा -15-4

 मुजफ्फरपुर -9.8-5.5

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.