Move to Jagran APP

Bihar Teacher's Recruitment: बिहार में कक्षा छह से आठ तक के लिए काउंसेलिंग आज, मंगलवार को 495 हुए चयनित

Bihar Teachers Recruitment बिहार के स्‍कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर बुधवार को भी नियुक्ति जारी रहेगी। बुधवार को प्रखंडों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए नियोजन ईकाइयों एवं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा तैयारी की गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 07 Jul 2021 09:18 AM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:26 AM (IST)
Bihar Teacher's Recruitment: बिहार में कक्षा छह से आठ तक के लिए काउंसेलिंग आज, मंगलवार को 495 हुए चयनित
बिहार में चल रही शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Teacher Recruitment Process: बिहार के स्‍कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर बुधवार को भी नियुक्ति जारी रहेगी। बुधवार को प्रखंडों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए नियोजन ईकाइयों एवं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा तैयारी की गई है। 11 से 4 बजे तक काउंसेलिंग की व्यवस्था राजधानी में तीन केंद्रों पर की जाएगी। इधर, राज्य के 28 जिलों के 68 नगर निकायों में मंगलवार को कक्षा एक से पांच के शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसेलिंग का आयोजन किया गया। निदेशक प्राथमिक शिक्षा डा. रंजीत कुमार ने बताया कि 782 सीटों के लिए काउंसेलिंग का आयोजन किया गया था। इनमें 495 सीटों के लिए ही अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

loksabha election banner

एक बार ही काउंसेलिंग में शामिल होने का मिलेगा मौका

शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड नियोजन इकाइयों में शिक्षक नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शहर में तीन काउंसेलिंग स्थल बनाये गए हैं। बुधवार को प्रखंडों में कक्षा छह से आठवीं तक के लिए नियुक्ति की जाएगी। इस चरण में जो अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं होंगे। उन्हें दोबारा इस चरण में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। अब अगले ही चरण में ही उन्हें शामिल होने का मौका मिल सकता है।

शिक्षक नियोजन में 287 सीटों के लिए नहीं पहुंचे अभ्यर्थी

अररिया में 28 पदों के लिए 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अरवल में आठ में से सात, औरंगाबाद में 38 में 32, बांका में 17 में 11, बेगूसराय में 42 में 26, पूर्वी चंपारण में 40 में 20, गया में 27 में 17, जमुई में आठ में छह, कटिहार में 29 में 16, किशनगंज में 14 में पांच, खगडिय़ा में 10 में नौ, मधेपुरा में 34 में 19, मधुबनी में छह में पांच, मुंगेर में 20 में 22, नालंदा में 48 में 43, पटना में 65 में 35, पूर्णिया में 77 में 43, रोहतास में 32 में 27, सहरसा में आठ में दो, समस्तीपुर में छह में दो, शेखपुरा में 24 में 18, शिवहर में सात में चार, सीतामढ़ी में 55 में 40, सारण में तीन में एक, सिवान में छह में पांच, सुपौल में तीन में तीन, वैशाली में 63 में 34 तथा पश्चिम चंपारण में 54 में 32 सीटों पर ही नियोजन हुआ है।

नियोजन ईकाई : खाली पद : अभ्यर्थी

फुलवारी शरीफ : 6 : 37

धनरुआ : 32 : 486

पटना सदर : 6 : 439

फतुहां : 16 : 738

दनियावां : 14 : 4524

मोकामा : 11 : 254

बख्तियारपुर : 24: 1607

अथमलगोला : 13 : 1143

बेलछी : 13 : 347

घोसवरी : 20 : 1534

बिहटा : 48 : 516

मनेर : 6 : 150

विक्रम : 27 : 1132

दानापुर : 3 : 165

दुल्हिनबाजार : 10 : 2616

प्रखंड नियोजन इकाइयों में आज होगी नियुक्ति

नियोजन ईकाई : काउंसिलिंग स्थल

दुल्हिन बाजार, बिक्रम, बिहटा, मनेर एवं दानापुर : रा.बालक उ.मा.प्लस टू विद्यालय, शास्त्रीनगर, पटना

फुलवारीशरीफ, पटना सदर, फतुहां, दनियावां, घनरुआ : शहीद राजेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह रा.उ.मा.विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना

बख्तियारपुर, अथमलगोला, बेलछी, मोकामा, घोसवरी : श्रीरघुनाथ बालिका उ.माध्यमिक विद्यालय, कंकड़बाग, पटना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.