Move to Jagran APP

Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोरोना ने 100 दिनों में पार कर लिया 10 हजार का आंकड़ा

Corona reached the figure of 10 thousand in Bihar बिहार में कोरोना संक्रमण 10 हजार के पार पहुंच गया। इस आंकड़े को छूने में करीब 100 दिन का समय लगा। साढ़े सात हजार ठीक भी हए।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 04:18 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 07:48 PM (IST)
Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोरोना ने 100 दिनों में पार कर लिया 10 हजार का आंकड़ा
Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोरोना ने 100 दिनों में पार कर लिया 10 हजार का आंकड़ा

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में कोरोना संक्रमण 10 हजार के पार पहुंच गया। इस आंकड़े को छूने में इस महामारी को करीब 100 दिन का समय लगा। इस बीच करीब 2.20 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई। सुखद पहलू यह है कि अब तक 7550 से अधिक लोग इस महामारी को पराजित करने में भी सफल रहे हैं। राज्य में जांच में तेजी लाई गई है। प्रदेश में छह मार्च के पूर्व तक एक भी वायरोलॉजी जांच लैब नहीं था। कोरोना के सैंपल जांच के लिए पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जा रहे थे। उसी राज्य में आज हर जिले में कोरोना की जांच को संभव किया जा चुका है।  

prime article banner

21 मार्च को मिला संक्रमण का पहला मामला

प्रदेश में यूं तो कोरोना के खिलाफ जनवरी महीने से ही जंग शुरू हो गई थी। अन्य राज्यों के साथ ही नेपाल के रास्ते बिहार आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की जा चुकी थी, लेकिन बिहार में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला एम्स पटना में 21 मार्च को मिला। 31 मार्च को प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या 21 हो गई। 

10076 पर पॉजिटिव की पहुंच गई संख्या 

एक अप्रैल को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 थी, जो ठीक 91 दिन बाद 30 जून को बढ़कर 9988 तक पहुंच गई। पहली अप्रैल तक 4487 सैंपल की जांच हुई थी, जो कि 30 जून को बढ़कर 2.20 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, आज पहली जुलाई को पहली रिपोर्ट में 88 संक्रमित मिले हैं। इस तरह, संक्रमितों की संख्‍या 10076 पर पहुंच गई।  

आंकड़ों पर एक नजर

31 मार्च 

कोरोना पॉजिटिव - 21 

जांच हुई थी -  3850    

01 अप्रैल

कोरोना पॉजिटिव - 21

जांच हुई - 4487

01 मई 

कोरोना पॉजिटिव - 466

जांच हुई - 19790

01 जून

कोरोना पॉजिटिव - 4049

जांच हुई - 75737

1 जुलाई

कुल पॉजिटिव - 9988

जांच हुई - 220890

अन्य राज्यों से आए श्रमिकों से बढ़ा संक्रमण 

तीन मई से राज्य में लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से प्रवासियों की वापसी शुरू हो गई। पांच मई को अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के सैंपल लेने का काम शुरू हुआ। पांच मई लिए गए सैंपल की रिपोर्ट छह मई को आई जिसमें 190 पॉजिटिव पाए गए। 10 मई तक 10385 श्रमिकों के सैंपल में 560 पॉजिटिव मिले। यह संख्या 10 जून तक 3989 पहुंच गई। 30 जून तक यह संख्या 5375 हो गई। 

ऐसे होते गए ठीक

  • 01 अप्रैल - 5
  • 05 अप्रैल - 11
  • 11 अप्रैल - 18
  • 18 अप्रैल - 42
  • 25 अप्रैल - 45
  • 30 अप्रैल - 84
  • 01 मई - 119
  • 05 मई - 142
  • 10 मई - 354
  • 15 मई - 438
  • 20 मई - 571
  • 25 मई - 702
  • 30 मई - 1311
  • 05 जून - 2233
  • 10 जून - 2934
  • 15 जून - 4226
  • 20 जून - 5367
  • 25 जून - 6480 
  • 30 जून - 7544

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.