Move to Jagran APP

CoronaVirus LockDown Bihar: लॉकडाउन में पप्पू यादव ने कर दिया ऐसा काम, दर्ज हो गई FIR

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी बीच जापअध्यक्ष पप्पू यादव ने भीड़ को मास्क बांटने का काम किया जिसपर एफआइआर दर्ज किया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 01:12 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 04:23 PM (IST)
CoronaVirus LockDown Bihar: लॉकडाउन में पप्पू यादव ने कर दिया ऐसा काम, दर्ज हो गई FIR
CoronaVirus LockDown Bihar: लॉकडाउन में पप्पू यादव ने कर दिया ऐसा काम, दर्ज हो गई FIR

पटना, जेएनएन। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंगलवार की रात पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दे दिया गया है। वैसे बिहार में  तीन दिन पहले से ही लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। इसके बावजूद भी लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। आम लोगों की बात छोड़िए इस लॉकडाउन का उल्लंघन जब हमारे जनप्रतिनिधि ही करें तो इसे आप क्या कहेंगे?

loksabha election banner

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने मंगलवार को भीड़ लगाकर मास्क बांटने का काम किया था। अब उनकी ये लापरवाही उनपर भारी पड़ गई है। दरअसल, मजमा लगाकर मास्क बांट रहे पप्पू यादव और उनके 50 सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि राजधानी पटना के प्रेमचंद गोलंबर के पास टेंट लगाकर वे मास्क बांट रहे थे और इसी को देखते हुए मंगलवार को कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने भीड़ को आगाह किया, लेकिन काेई हट नहीं रहा था। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मास्क बांटते रहे। पुलिस इसके बाद सख्ती से पेश आई और सभी को वहां से हटाया।

इस बारे में थानेदार निशिकांत निशि ने बताया कि उनके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पप्पू यादव पर कोरोना की इस त्रासदी में लॉकडाउन के बावजूद भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि कोरोना को देखते हुए बिहार में सोमवार से ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी, बावजूद इसके कई नेता भीड़ लगाकर मास्क वितरण करते हुए देखे गए, जबकि इस कोरोना वायरस से बचने का उपाय ही सामाजिक दूरी बनाए रखना है। ऐसे में हमारे नेता ही जब इतने लापरवाह हैं और कानून को भी मानने से इनकार कर जाते हैं तो आम लोगों को कौन राह दिखाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.