Move to Jagran APP

Lockdown को ले वायरल हो रहा बिहार डीजीपी का भोजपुरी मैसेज, सटलअ त गेल बेटा, देखें Video

CoronaVirus Lockdown Bihar लॉकडाउन का पालन करवाने का बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का भोजपुरी में दिया गया मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये सबको पसंद आ रहा है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 04 May 2020 09:03 PM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 12:42 PM (IST)
Lockdown को ले वायरल हो रहा बिहार डीजीपी का भोजपुरी मैसेज, सटलअ त गेल बेटा, देखें Video
Lockdown को ले वायरल हो रहा बिहार डीजीपी का भोजपुरी मैसेज, सटलअ त गेल बेटा, देखें Video

पटना, जेएनएन। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि अब 17 मई तक बढ़ा दी गई है, वहीं इस अवधि में कुछ छूट भी दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश के जिन हिस्सो में इस वायरस का फैलाव जैसा है वहां जोन के हिसाब में बांटकर थोड़ी छूट दी गई है। इसके साथ ही अब प्रवासी मजदूरों-छात्रों, पर्यटकों की गृह राज्यों में वापसी का भी प्रावधान किया गया है। प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी बिहार में शुरू हो गई है तो वहीं इसे लेकर बिहार सरकार के लिए इस समय ये सबसे बड़ी चुनौती है।

loksabha election banner

इस बीच लॉकडाउन का पालन करवाने का बिहार के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) गुप्तेश्वर पांडे का निराला अंदाज लोगों के खूब पसंद आ रहा है। डीजीपी ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों के लिए भोजपुरी में एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है। कई लोगों ने यह वीडियो अपने ट्वविटर हैंडल पर भी शेयर किया है। डीजीपी ने अपने इस वीडियो संदेश में लोगों से कहा है, 'बिहार के सब लोग से निहोरा बा---सटलअ: त गेले बेटा, छटपायके नखै, अकबकाएके नखै, समय ई कट जाई!'

एक मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में बिहारार के डीजीपी लोगों से कह रहे हैं, 'नमस्कार.. प्रणाम.. हम गुप्तेश्वर पांडे, डीजीपी बिहार, रऊआ सब के सेवक.. रऊआ सब के भाई.. रऊआ सब के बेटा.. बिहार के बचावे का बा.. बाउंसबैक शुरू कैले बा लोग.. हम्मर भई लोग सब का बहुत धन्यवाद.. बिहार के बचावे खातिर शुरू कैले बा लोग. डरहूं ना, कोई मामूली बीमारी नैखे, इ छुआला पा ना, जैसे कहावत एगो बा.. सटलअ: त गेले बेटा ... सटहूं की जरूरत नैखे. एक मीटर पहलहे से मुंह पर मास्क लगाके रखी. साबुन से हाथ धो के. घर में रही. अकबकाएके नखै, समय ई कट जाई।'

इस संदेश में उन्होंने सभी लोगों से साफ-सफाई, मास्क पहनने और लोगों से एक मीटर की दूरी बनाने की सलाह दी है और इसके साथ ही डॉक्टर्स और पुलिस पर हमला नहीं करने का भी आग्रह किया है। लोगों को कहा है कि वो अपने घर-परिवार के साथ आराम से घरों के अंदर बंद रहे, बाहर ना निकलें। बहुत जरूरत हो तो प्रशासन से आदेश लेकर और चेहरे पर मास्क बांधकर ही बाहर निकलें। इसके साथ ही सभी लोगों से सांप्रदायिक सद्भावना भी बनाए रखने की भी डीजीपी ने अपील की है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.