Move to Jagran APP

CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना के 1978 नए संक्रमित, पटना में आंकड़ा 22 हजार के पार

बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 1978 नए मामले सामने आए हैं। पटना में 258 संक्रमितों के साथ राजधानी में कोरोना के कल मामले 22 हजार के पार हो गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 04:45 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2020 05:00 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना के 1978 नए संक्रमित, पटना में आंकड़ा 22 हजार के पार
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना के 1978 नए संक्रमित, पटना में आंकड़ा 22 हजार के पार

पटना, जेएनएन। बिहार में प्रशासन की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। राज्य में अब कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ी है तो संक्रमित की संख्या कम हो रही है। रोजाना एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट में कोरोना के 1978 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राहत की बात ये है कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है। आज जारी रिपोर्ट के बाद बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18429 ही रह गई है। साथ ही पटना में कोरोना के कुल मामले 22 हजार के पार हो गए हैं। 24 घंटे में 1435 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 13 की संक्रमण से मौत हुई है। 

loksabha election banner

शुक्रवार को 150195 टेस्ट किए गए जिसमें 1978 लोगों में संक्रमण पाया गया। यानी 1.31 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिहार में अब तक 37.12 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। इसमें 1.44 लाख रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं। अबतक 1.26 लाख से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले 13 में पटना के तीन, पूर्वी चंपारण व सहरसा के दो-दो जबकि अररिया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और वैशाली के एक-एक लोग शामिल हैं। बिहार में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 741 हो गई है। 

कोरोना मीटर बिहार

कुल केस / 24 घंटे में -144134/1978

कुल सक्रिय / 24 घंटे में - 16981/530

कुल स्वस्थ /24 घंटे में -126411/1435

कुल मृत्यु /24 घंटे में - 741/13

कुल टेस्ट /24 घंटे में -3721250/150195

पटना में 258 नए कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में राजधानी में सबसे अधिक संक्रमति मिले हैं। पटना में एक साथ 258 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 134 और अरवल में 117 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी में अबतक 22 हजार लोग कोरोना की जद में आ चुके हैं। इनमें अधिकतर घर में ही रहकर कोरोना को मात दे चुके हैं। राजधानी में कोरोना से अबतक 172 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

एक दिन पहले मिले 1922 संक्रमित

इसके पहले गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट किए जिसमें 1922 नए संक्रमित मिले। वहीं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज की पत्नी बैबून निशां का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। मंत्री की पत्नी को 19 अगस्त को एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की देखरेख में शाम को हुआ। राज्य की बात करें तो पिछले छह महीने में कोरोना के कुल 35.71 लाख टेस्ट किए गए जिसमें 1.42 लाख लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए। इनमें से अब तक 124967 से अधिक लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.