Move to Jagran APP

पटना के पांच सरकारी और 35 निजी अस्‍पतालों में लग रहा कोरोना का टीका, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Corona Virus Vaccine Update News आज से पटना के 35 निजी समेत 40 अस्पतालों में होगा टीकाकरण मंगलवार को 15 केंद्रों पर दी गई वैक्सीन की तीसरी डोज बुधवार से निजी और सरकारी अस्पतालों की बढ़ाई जा रही संख्या

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 10:36 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 10:36 AM (IST)
पटना के पांच सरकारी और 35 निजी अस्‍पतालों में लग रहा कोरोना का टीका, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट
पटना के इन अस्‍पतालों में लगेगा कोरोना का टीका। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Corona Virus Update News: बिहार की राजधानी पटना में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण  के दूसरे दिन मंगलवार को 10 निजी  समेत 15 केंद्रों पर आमजन को वैक्सीन दी गई। बुधवार से इनकी संख्या बढ़ाकर 40 की जा रही है। इसमें निजी अस्पतालों की संख्या 10 से बढ़ाकर 35 और सरकारी अस्पतालों की संख्या चार से बढ़ाकर पांच की गई है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे टीकाकरण केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।  

loksabha election banner

कंकड़बाग के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा घर से अधिक दूर  

देश की बड़ी आवासीय कॉलोनियों में एक कंकड़बाग में रहने वाले बुजुर्गों व बीमारों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए घर से अधिक दूर नहीं जाना होगा। इस क्षेत्र में दस निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण की निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इन निजी अस्पतालों में तीसरे चरण का टीकाकरण

  • आस्थालोक हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • हार्ट हॉस्पिटल कंकड़बाग,  
  • जीवक हार्ट हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • मेडिवर्सल हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • एसएस हॉस्पिटल मलाही पकड़ी कंकड़बाग
  • सवेरा हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • श्री साईं हॉस्पिटल कंकड़बाग
  • बुद्धा डेंटल हॉस्पिटल राजेंद्र नगर
  • मेडिको मगध हॉस्पिटल राजेंद्र नगर
  • शांति हॉस्पिटल  राजेंद्र नगर
  • महावीर आरोग्य चिरैयाटांड,
  • इंडियन रेडक्रास सोसायटी गांधी मैदान
  • अरविंद हॉस्पिटल अशोक राजपथ
  • फोर्ड हॉस्पिटल बाईपास  रोड
  • रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल पाटलिपुत्र
  • कुर्जी होली सर्विस हॉस्पिटल कुर्जी  - जीएस हॉस्पिटल, पाटलिपुत्र
  • महावीर वात्सल्य एलसीटी घाट
  • मेडिपार्क हॉस्पिटल पाटलिपुत्र  
  • उदयन हॉस्पिटल बोरिंग कैनाल रोड
  • बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल अगमकुआं
  • राजेश्वर हॉस्पिटल अगमकुआं  
  • त्रिपोलिया एसएस हॉस्पिटल पटनासिटी
  • हाईटेक हॉस्पिटल सगुना मोड़
  • एमजीएम हॉस्पिटल कदमकुआं
  • महावीर कैंसर संस्थान फुलवारीशरीफ
  • नेस्टिवा हॉस्पिटल यारपुर
  • पारस एचएमआरआइ राजाबाजार
  • पॉम व्यू हॉस्पिटल, खाजपुरा,  
  • आरएन सुपरस्पेशियलिटी शेखपुरा
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज बिहटा
  • श्री मुरलीधर मेमोरियल, बाढ़ पटना
  • सिद्धार्थ हॉस्पिटल

इन सरकारी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा  

  • एम्स पटना, वाल्मी,
  • आइजीआइएमएस शेखपुरा  
  • एलएनजेपी राजवंशी नगर
  • एनएमसीएच अगमकुआं
  • न्यू गार्डिनर आयकर गोलंबर

पीएमसीएच अभी नहीं करेगा बुजुर्गों-बीमारों का वैक्सीनेशन

पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) में अभी कुछ दिन तीसरे चरण के तहत बुजुर्गों और बीमारों का कोरोना टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इसका कारण संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज का कार्य पूरा नहीं होना बताया जा रहा है। पीएमसीएच प्रबंधन ने इस बाबत अधिकारियों को अवगत करा दिया है। पीएमसीएच में कोरोना वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डॉ. एनके राणा सिंह ने बताया कि अभी चार सौ से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज देना शेष है। ऐसे में कोविन-2 एप में  पंजीकृत नए लोगों का टीकाकरण करने में  परेशानी होगी। दूसरी डोज का कार्य खत्म होते ही तीसरे चरण के तहत टीकाकरण किया जाएगा।

मीडियाकर्मी एलएनजेपी में आज से ले सकते हैं वैक्सीन

राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल में मीडियाकर्मियों को बुधवार से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र या 45 से 59 वर्ष तक के बीमार मीडियाकर्मी वहां जाकर टीकाकरण करा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.