Move to Jagran APP

युवाओं को सबल बनाने की इस योजना को लगा कोरोना का ग्रहण, आधे भी नहीं आये आवेदन

Education in Bihar आर्थिक हल युवाओं के बल योजना पर कोरोना का असर कोरोना संक्रमण के कारण प्रखंड-पंचायत में कैम्प लगाने पर है रोक छात्रों के लिए बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं तीन योजनाएं

By Shubh NpathakEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 08:19 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 08:19 AM (IST)
युवाओं को सबल बनाने की इस योजना को लगा कोरोना का ग्रहण, आधे भी नहीं आये आवेदन
राज्‍य सरकार की इस योजना की गति पड़ी सुस्‍त। जागरण

पटना [मृत्युंजय मानी]। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक हल युवाओं को बल योजना पर कोरोना संक्रमण का बुरा प्रभाव पड़ा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की गति धीमी हो गई है। कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण अस्थाई तौर पर बंद है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना कोरोना संक्रमण काल से बाहर निकलने की तैयारी में है।

loksabha election banner

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आए सिर्फ 1200 आवेदन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्र-छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस योजना के तहत सभी वर्ग एवं श्रेणी के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख रुपये तक की राशि मिलती है। यह राशि सीधे शैक्षणिक संस्थान में चली जाती है। शुल्क, हॉस्टल शुल्क, लैपटॉप खरीदने सहित सभी तरह की जरूरतों में इसका इस्तेमाल होता है। दो अक्टूबर 2016 से चल रही योजना का लाभ पटना जिला 8800 छात्र-छात्राएं उठा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण गति धीमी पड़ गई है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सिर्फ 1250 आवेदन आए हैं। इसके निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 3800 आए थे। इस योजना के कारण अब गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने लगे हैं।

कुशल युवा प्रशिक्षण शुरू होने का 6340 विद्यार्थी कर रहे हैं इंतजार

कोरोना संक्रमण के बाद कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले प्रशिक्षण को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। पटना जिला में 98 केंद्रों पर 6340 विद्यार्थी प्रशिक्षण पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं। तीन माह के इस कोर्ष में कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी, व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण देकर प्रतिभाशाली विद्यार्थी को कुशल बना दिया जाता है। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है। अब तक 59179 प्रशिक्षण ले चुके हैं। सरकार की योजना है कि प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्मार्ट बनाया जाए, ताकि उन्हें राज्य के बाहर नौकरी प्राप्त करने में भाषा कारण न बने।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आने लगा आवेदन

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अब काेरोना संक्रमण से निकलने लगी है। आवेदन आने लगे हैं। 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करके छोड़ने वाले को यह लाभ मिलता है। 20178 को लाभ मिल रहा है। इसमें से 976 को पूर्ण भत्ता मिल चुका है। 24 माह तक इस योजना के तहत एक-एक हजार रुपये का लाभ मिलता है। इसके लिए आवेदन आने लगे हैं।

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आकर उठाएं लाभ

आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत चल रही तीनों योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। अन्यथा आप बुद्धमार्ग में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आ सकते हैं। यहां ऑनलाइन आवेदन कराने से लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कराने की व्यवस्था है। कोरोना संक्रमण के करण कैम्प लगाने सहित सभी तरह की गतिविधयों पर रोक है। योजना का लाभ केंद्र में आकर लिया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थी योजना का लाभ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आकर उठाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.