Move to Jagran APP

एनआइटी पटना का दीक्षा समारोह - जानिए किन छात्र-छात्राओं को मिले गोल्‍ड मेडल

पटना के एनआइटी का नौवां दीक्षा समारोह रविवार को हुआ। समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गईं। साथ ही अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले गोल्‍ड मेडल से नवाजे गए।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 02 Feb 2020 07:31 AM (IST)Updated: Sun, 02 Feb 2020 10:30 PM (IST)
एनआइटी पटना का दीक्षा समारोह - जानिए किन छात्र-छात्राओं को मिले गोल्‍ड मेडल
एनआइटी पटना का दीक्षा समारोह - जानिए किन छात्र-छात्राओं को मिले गोल्‍ड मेडल

पटना [जेएनएन]।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना का नौवां दीक्षा समारोह (Convocation) रविवार को कैंपस के ओपन ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें सत्र 2018-19 के यूजी के 554, 189 पोस्ट ग्रेजुएट और 40 पीएचडी के छात्रों को डिग्रियां दी गईं। मुख्य अतिथि पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा थे।

loksabha election banner

 

इस बार 14 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। यूजी की अविका मंडल, शिखर सुनील सिन्हा, ऋषभ चहल तथा पीजी के रजनीश कुमार, दिव्येंदु विश्वास को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड दिए गए। समारोह को यादगार बनाने के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं। महिलाओं और बच्चों के लिए खेलकूद के आयोजन किए गए।

डायरेक्‍टर बोले: 125 एकड़ में बनेगा नया कैंपस

दीक्षा समारोह में डायरेक्टर प्रो. पीके जैन ने कहा 125 एकड़ में नया कैम्पस तैयार हो रहा है। 2021 से नए कैंपस में क्लास शुरू हो जाएंगे। बिहटा कैंपस में कई नई ब्रांच खोले जाएंगे। इससे लगभग 6500 विद्यार्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी।

पैकेज से ज्यादा शोध को प्राथमिकता: मानस बिहारी वर्मा

समारोह में मुख्‍य अतिथि पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा ने कहा कि युवा पैकेज से ज्यादा शोध को प्राथमिकता दें। देश के लोगो को आइआइटी और एनआइटी के छात्रों से काफी उम्मीद है। आज के युवा तकनीक में काफी कुशल हैं। इसका लाभ देश को मिलना चाहिये।

इन्हें मिले प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल

यूजी: निशांत सौरभ

पीजी: सुभाष कुमार

इन्हें मिले डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

यूजी: शिवम शुक्ला, आइएस ट्विंकल, निशात सौरभ, अदिति श्रीवास्तव

पीजी: सुभाष कुमार, आरिफा महरीन, अमित कुमार बाला, बालकृष्ण महावीर, जीना मैरी जॉर्ज

बेस्ट ब्वॉय: दीपक कुमार मिश्रा, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

बेस्ट गर्ल: अनन्या, बीटेक ईसीई

बीसीई एनआइटीपी एलुमिनाई गोल्ड मेडल: अदिति श्रीवास्तव

केएन एंड अर्जुन रोहतगी गोल्ड मेडल: शिखर सुनील सिन्हा

पूर्ववर्ती छात्रों को भी किया सम्‍मानित

रविवार को ही बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनिययरिंग (बीसीई) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), पटना के पूर्ववर्ती छात्रों काे भी सम्‍मानित किया गया। इसमें 1960, 1970 एवं 1995 (1990 नामांकन बैच) बैच के अभियंताओं को क्रमश: डायमंड जुबली, गोल्डन जुबली एवं सिल्वर जुबली सदस्यों के रूप में सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.