Move to Jagran APP

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बिहार का बजट इस बार होगा खास, डेवलपमेंट वर्क से नहीं होगा समझौता

सीएम नीतीश कुमार ने नए साल में अपने रिजोल्‍यूशन और बिहार में विकास के लिए किए जानेवाले काम की चर्चा की। इस कार्यकाल में बिहार में युद्धस्‍तर पर डेवलपमेंट वर्क चलाए जाने की बात कहीं। इसके अलावा बिहार में सियासी संकट को सिरे से नकार दिया।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 02 Jan 2021 08:38 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jan 2021 09:52 AM (IST)
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बिहार का बजट इस बार होगा खास, डेवलपमेंट वर्क से नहीं होगा समझौता
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कहा है कि राज्‍य में पहले से डेवलपमेंट (Development work in Bihar)  के कई काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा हमलोगों ने इस बार जो काम तय किए हैं, उन सभी चीजों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित (implement) करने के लिए योजना (plan) बनाकर काम किया जा रहा है। एक-एक चीज के बारे में विस्तृत चर्चा एवं सर्वेक्षण (detailed discussion and Survey) कराकर काम में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार जो बजट (Bihar Budget) आएगा, उसमे कई चीजों के लिए प्रावधान किया जाएगा ताकि काम को शुरू किया जा सके।

loksabha election banner

मैं खुद फील्‍ड में सारे काम देखता

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हर विषय को बीच-बीच में देखते रहना पड़ता है कि जो काम हो रहा है उसमें कहीं कोई बाधा (hindrance) तो नहीं आ रही है। इन सभी चीजों पर सोचना और उसकी बराबर समीक्षा (monitoring ) करना भी जरूरी होता है। मैं फील्ड में जाकर भी सभी चीजों को देखता हूं, जिससे निर्णय लेने में मदद मिलती है और बेहतर ढंग से काम होता है। उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से काम कैसे हो सकता है, इसका भी एहसास होता है। इन सब चीजों को ध्यान में रखना हमारा कर्तव्य (responsibility)  है और जनता की सेवा करना ही हमारा धर्म है। नए साल में आने वाली चुनौतियों (challenges in new year)  के बारे में कहा कि हम चुनौतियों के विषय में नहीं सोचते हैं। जनता की सेवा में लगे हैं उनके सारे काम मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।

 बिहार में कोई सियासी संकट नहीं है

नए साल के पहले दिन एक जनवरी को मुख्‍यमंत्री मुख्य सचिवालय (Main Secretariat) में काम करने पहुंचे थे। उन्‍होंने वहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम बराबर यहां आते रहे हैं। फिर मेरे मन में यह बात आई कि हम यहां बैठकर काम करेंगे। इसलिए नए साल में आज से ही हमने यह काम शुरू कर दिया है। अब सप्ताह में कम से कम एक दिन यहां जरूर आएंगे और यहीं से बैठकर काम करेंगे। मुख्य सचिवालय परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते बिहार में सियासी गतिरोध के कयासों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खारिज किया है और कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। बिहार में कोई सियासी संकट नहीं है।  अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  में जदयू (JDU) के छह विधायकों के भाजपा (BJP) में शामिल होने से राज्य के राजनीतिक गलियारे में राजद-जदयू के संबंधों के बारे में चर्चाओं से जुड़े सवाल उनसे पूछे गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.