Move to Jagran APP

प्रयागराज से गुजरने वाली पूर्व मध्‍य रेलवे की ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव, 13 गाड़ियां की गईं रद

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग का कार्य शुरू होना है। इसके मद्देनजर प्रयागराज से गुजरने और खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। कार्य के कारण अलग-अलग दिनों में 13 ट्रेनें रद रहेंगी और चार को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 03 Feb 2022 08:44 PM (IST)Updated: Fri, 04 Feb 2022 09:57 AM (IST)
पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीहरी लाइन की कमीशन के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग का कार्य शुरू होना है। इसके मद्देनजर प्रयागराज से गुजरने और खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। कार्य के कारण अलग-अलग दिनों में 13 ट्रेनें रद रहेंगी और चार को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, 10 ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। 

loksabha election banner

रद की गईं टेनें

- ट्रेन-तिथि

- 04193/94 प्रयागराज - डीडीयू मेमू- 17 से 28 फरवरी

- 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्स. - 11, 18 एवं 25 फरवरी 

- 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल - अजमेर एक्स.- 09, 16 एवं 23 फरवरी 

- 22806 आनंद विहार टर्मिनल - भुवनेश्वर एक्स.- सात, 14, 21 एवं 28 फरवरी 

-  22805 भुवनेश्वर - आनंद विहार टर्मिनल एक्स.-5, 12, 19 एवं 26 फरवरी 

- 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल -23 फरवरी 

- 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल -25 फरवरी 

- 06509-10 बेंगलुरु सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल- 21 फरवरी 

- 01665 भोपाल - अगरतल्ला एक्सप्रेस- 24 फरवरी 

- 01666 अगरतल्ला - भोपाल एक्सप्रेस- 27 फरवरी

- 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस - 13, 20 एवं 27 फरवरी 

- 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस -15, 22 फरवरी एवं एक मार्च 

- - - - - - - -

मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी

- पांच से 27 फरवरी तक 12308/22308 जोधपुर / बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस व छह से 28 फरवरी तक 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-रामबाग-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते। पांच से 27 फरवरी तक 12303-04 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का संचालन वाया डीडीयू -जंघई व प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेंगी। 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस, 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस,  20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन - हावड़ा एक्सप्रेस, 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, 17610 पटना - पूर्णा जंक्शन एक्सप्रेस, 12142 पाटलिपुत्र - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.