Move to Jagran APP

Puja Special Trains: दीपावली-छठ में आना है घर? परेशान न हों, आपके लिए ही हैं ये पूजा स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway Puja Special Trains दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। ये ट्रेनें बिहार के विभिन्‍न स्‍टेशनों से गुजरेंगीं। आइए डालते हैं इन ट्रेनों पर नजर।

By Edited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 04:44 PM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 07:30 AM (IST)
Puja Special Trains: दीपावली-छठ में आना है घर? परेशान न हों, आपके लिए ही हैं ये पूजा स्पेशल ट्रेनें
दीपावली व छठ में पूजा स्‍पेशल ट्रेन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

भोजपुर, जेएनएन। Indian Raiway Puja Special Trains दीपावली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन से भी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी।

loksabha election banner

05687 न्यू तिनसुकिया-नागपुर पूजा स्पेशल

05687 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 06.00 बजे न्यू तिनसुकिया से नागपुर के लिए खुलेगी । इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा।

04452/04451 इस्लामपुर-नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल

04452 नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 13, 15 एवं 16 नवंबर को 20.00 बजे नई दिल्ली से खुलेगी । जबकि गाड़ी सख्या 04451 इस्लामपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल इस्लामपुर से 14, 16 एवं 17 नवंबर को 15.30 बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी । इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा।

04454/04453 आनंदविहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंदबिहार टर्मिनल पूजा स्पेशल

04454 आनंदविहार टर्मिनल-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 15 नवंबर को 23.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल से खुलेगी । जबकि गाड़ी सख्या 04453 सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल सीतामढ़ी से 16 नवंबर को 23.35 बजे बजे आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी । इस ट्रेन का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा।

04456/04455 आनंदविहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल

04456 आनंदविहार टर्मिनल-भागलपुर पूजा स्पेशल 13 एवं 17 नवंबर को 23.55 बजे आनंदविहार टर्मिनल से खुलेगी। जबकि गाड़ी सख्या 04455 भागलपुर-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल भागलपुर से 15 एवं 19 नवंबर को 00.20 बजे भागलपुर से खुलेगी । इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल के रास्ते किया जाएगा।

04458/04457 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल

04458 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 13 नवंबर को 21.00 बजे नई दिल्ली से खुलेगी । जबकि गाड़ी सख्या 04457 पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल पटना से 14 नवंबर को 23.00 बजे पटना से नई दिल्ली के लिए खुलेगी । इस ट्रेन का परिचालन वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, बरेली के रास्ते किया जाएगा । ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित हैं । रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित यात्रा टिकट अथवा प्राधिकार के साथ ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करें । स्वयं एवं सहयात्री की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.