Move to Jagran APP

बिहार में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज खत्‍म होगा प्रचार, कल तक जाेर लगा सकेंगे प्रत्‍याशी

Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021 बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। इससे पहले सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 08:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 08:02 AM (IST)
बिहार में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज खत्‍म होगा प्रचार, कल तक जाेर लगा सकेंगे प्रत्‍याशी
बिहार में पंचायत चुनाव की कवायद जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। इससे पहले सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाएंगे। चौथे चरण में 24,586 पदों के लिए चौथे चरण में कुल 75808 प्रत्याशी मैदान में हैं। 35,525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1131 लड़ाके हैं।

loksabha election banner

हर बूथ पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्‍ता इंतजाम

799 ग्राम पंचायतों मुखिया व सरपंच,10888 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच का चुनाव होगा। जिला परिषद की 119 सीटों पर, जबकि पंचायत समिति की 1093 पदों पर चुनाव कराया जाना है। इसके लिए 7729 भवनों में 11318 बूथों की स्थापना की गई है। बूथों पर सुरक्षा की व्‍यवस्‍था होमगार्ड, बिहार पुलिस और बिहार सशस्‍त्र पुलिस के जिम्‍मे रहेगी। इस चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। मतदान के लिए सुरक्षा की व्‍यवस्‍था कई स्‍तर पर की गई है।

चौथे चरण में कहां-कहां पड़ेंगे वोट

चौथे चुनाव में सीतामढ़ी के डुमरा, दरभंगा के मनीगाछी, तारडीह, मधुबनी के राजनगर, खजौली, समस्तीपुर के विभूतिपुर, सुपौल के राघोपुर, सहरसा के सतरकटैया, मधेपुरा के सिंहेश्वर, शंकरपुर, किशनगंज के किशनगंज, पूर्णिया के धमदाहा, कटिहार के मनसाही, फलका, समेली, अररिया के नरपतगंज, लखीसराय के रामगढ़चौक, बेगूसराय के नावकोठी, खोदावंदपुर, खगडिय़ा के गोगरी, मुंगेर के असरगंज, जमुई के सोनो, भागलपुर के शाहकुंड और बांका के बांसी प्रखंड में मतदान होना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.