Move to Jagran APP

BSSC Inter Level Exam: 25 फरवरी तक आएगा मुख्य परीक्षा का परिणाम, फाइनल रिजल्ट जून में

BSSC Inter Level Exam बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्‍तरीय परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जून तक आ जाएगा। इसके पहले मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट 25 फरवरी तक संभावित है। मुख्य परीक्षा में सफल टाइपिंग संवर्ग के अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्‍ट मंगल फाॅन्‍ट में लिया जाएगा।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 29 Jan 2021 11:35 AM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 03:05 PM (IST)
BSSC Inter Level Exam: 25 फरवरी तक आएगा मुख्य परीक्षा का परिणाम, फाइनल रिजल्ट जून में
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्‍तरीय परीक्षा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। BSSC Inter Level Exam बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी तक आएगा। इस बाबत आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि मुख्य परीक्षा के परिणाम को लेकर आवश्यक तैयारियां चल रही हैं। इंटर स्तरीय परीक्षा का आयोजन पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के निर्देश के आलोक में दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 13200 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जून (Final Result in June 2021) में आने की संभावना है। इससे पहले शेष परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी।

loksabha election banner

मंगल फाॅन्‍ट में होगी टाइपिंग, मार्च में होगी परीक्षा

बीएसएससी के इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले टाइपिंग संवर्ग के अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्‍ट मंगल फाॅन्‍ट (Mangal Font) में लिया जाएगा। यह परीक्षा मार्च से आरंभ होगी। इसमें अभ्यर्थियों की संख्या पद के पांच गुणा अधिक हो सकती है। जबकि, शारीरिक जांच संवर्ग पद के अभ्यर्थियों की भी शारीरिक जांच मार्च में आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षा को लेकर अलग से सूचना दी जाएगी।

25 दिसंबर को 102 केंद्रों पर ली गई थी मुख्‍य परीक्षा

विदित हो कि बीएसएससी की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 25 दिसंबर को राज्‍य के पांच जिलों के 102 केंद्रों पर ली गई थी, जिसमें करीब 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। होगी। परीक्षा के लिए पटना, दरभंगा, मुजाफ्फरपुर, भागलपुर और गया में सेंटर बनाए थे।

2014 में ही लिए गए थे आवेदन, 2021 में पूरी होगी प्रक्रिया

यह परीक्षा लंबे समय से विवादों में रही है। इसके लिए आवेदन 2014 में ही लिए गए थे। हालांकि, अभी तक परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है। अब उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया फाइनल रिजल्‍ट के साथ जून 2021 तक पूरी कर ली जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.