Move to Jagran APP

BSSC 1st Inter Level Exam 2022 के अभ्‍यर्थियों के लिए बड़ी खबर, क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र के लिए नहीं हो परेशान

BSSC 1st Inter Level Exam 2022 बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने दी बड़ी सहूलियत बनेगा विशेष प्रमाण पत्र सात साल पुरानी तारीख में जारी किया जाएगा प्रमाणपत्र जानिए सरकार ने क्‍या की है व्‍यवस्‍था

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 11:59 AM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 03:06 PM (IST)
BSSC 1st Inter Level Exam 2022 के अभ्‍यर्थियों के लिए बड़ी खबर, क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र के लिए नहीं हो परेशान
BSSC 1st Inter Level Exam 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्‍तरीय परीक्षा से जुड़ी जानकारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नलिनी रंजन, पटना। BSSC First Inter Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) यानी बीएसएससी की ओर से आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र के कारण अब उनके परिणाम पर कोई असर नहीं होगा। राज्य सरकार ने उनके लिए वर्ष 2013-14 के लिए प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के सफल उम्मीदवारों के लिए विशेष क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र बनेगा।

loksabha election banner

प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के माध्यम से राज्य के 42 विभागों में 13120 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग की ओर से काउंसलिंग के बाद काफी संख्या में अभ्यर्थियों का वर्ष 2013-14 का क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण परिणाम प्रक्रिया बाधित है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को वित्तीय वर्ष 2013-14 में उनके माता-पिता के आय से संबंधित साक्ष्य के साथ क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन मांगा गया है।

इस आवेदन को नियमानुसार विधिवत स्थायीय जांच अंचलाधिकारी से अन्यून कोटि के पदाधिकारी से कराने के बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए 15 दिनों के भीतर सफल अभ्यर्थियों को अपने जिले के सक्षम अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। इसमें जांच कराकर विशेष परिस्थिति में अभ्यर्थियों के माता-पिता के वर्ष 2013-14 के वार्षिक आय के आकलन के आधार पर वर्ष 2013-14 का क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र सात दिनों में जारी किया जाएगा। इस बाबत जल्द ही बीएसएससी की ओर से भी सफल पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों की जिलावार सूची संबंधित जिता में भेजी जाएगी।

विभाग का नाम - पद का नाम - पदों की संख्‍या 

  • भूमि एवं राजस्व विभाग - राजस्व कर्मचारी - 4353
  • ग्रामीण विकास विभाग - पंचायत सचिव - 3161
  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग - वनरक्षी - 693
  • अल्पसंख्यक विभाग - सहायक उर्दू अनुवादक - 96
  • पुलिस विभाग - अधीन आशु सहायक अवर निरीक्षक - 87
  • पुलिस विभाग - टंकण सहायक अवर निरीक्षक - 78
  • जिला उपभोक्ता फोरम - आशुटंकक-आशुलिपिक - 61
  • आइपीआरडी - लिपिक - 35
  • निम्नवर्गीय लिपिक - पर्यावरण एवं वन विभाग - 56

परीक्षा कब, कैसे हुई 

  • 13,120 रिक्तियों के लिए होनी है बहाली
  • 2014 में बीएसएससी ने विज्ञापन जारी किया था
  • 2017 और 2018 में दो बार हुई प्रारंभ‍िक परीक्षा
  • 2019 में आया प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
  • 2020 में हुई थी मुख्य परीक्षा
  • 2021 में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.