Move to Jagran APP

BPSC Job: बीपीएससी इस दिन जारी करेगा 64वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम, 1465 को मिलेगी नौकरी

BPSC Job बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की तिथि बता दी है। इस परिणाम से राज्य में 1465 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 459 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। -

By Akshay PandeyEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 06:05 PM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 06:29 PM (IST)
BPSC Job: बीपीएससी इस दिन जारी करेगा 64वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम, 1465 को मिलेगी नौकरी
बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम की तिथि बता दी है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

नलिनी रंजन, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 64वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की तिथि बता दी है। इस परिणाम से राज्य में 1465 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 459 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 64वीं संयुक्त परीक्षा में प्रखंड स्तर के अधिकारी से लेकर जिला के वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, बीडीओ, सीओ आदि शामिल है। 64वीं के लिए पीटी परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसकी मुख्य परीक्षा 12, 14 एवं 16 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे। अब इनका साक्षात्कार पूरा कर मेडिकल कराया जा रहा है। पीएमसीएच में दिव्यांग छात्रों का मेडिकल होने के बाद कुछ अन्य जांच के लिए आइजीआइएमएस रेफर किया गया है, जांच रिपोर्ट 10 अप्रैल तक आ जाएगी, जबकि अंतिम परिणाम 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। 

loksabha election banner

जानें कितना किसका है पद

बिहार प्रशासनिक सेवा- अनुमंडल पदाधिकारी-वरीय उप समाहर्ता-सामान्य प्रशासन विभाग : 28

पुलिस उपाधीक्षक-गृह विभाग : 40

वाणिज्य कर पदाधिकारी : 10

काराधीक्षक : 02

अवर निबंधक, संयुक्त अवर निबंधक : 08

अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08

सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा : 14

नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी : 13

जिला अंकेक्षण पदाधिकारी-सहयोग समितियां : 04

सहायक निबंधक-सहयोग समितियां एवं समकक्ष : 24

जनसंपर्क पदाधिकारी-बिहार विधान सभा सचिवालय : 02

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग : 06

प्रशाखा पदाधिकारी-बिहार विधान सभा : 25

बिहार प्रोबेशन सेवा-प्रोबेशन पदाधिकारी : 34

सहायक निदेशक-समाज कल्याण विभाग : 40

ईख पदाधिकारी-गन्ना उद्योग विभाग : 02

ग्रामीण विकास पदाधिकारी-ग्रामीण विकास विभाग : 21

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी-श्रम संसाधन विभाग : 53

राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग : 571

आपूर्ति निरीक्षक-खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग : 223

प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी : 122

नगर कार्यपालक पदाधिकारी- नगर विकास सह आवास विभाग : 133

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी-पंचायती राज विभाग : 133

प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी : 75


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.