Move to Jagran APP

BPSC 66th Mains Exam: अगस्‍त में हो सकती है मुख्‍य परीक्षा, 65वीं की इंटरव्‍यू की तैयारी शुरू

बीपीएससी की 66वीं मुख्‍य परीक्षा का इंतजार अभ्‍यर्थियों को है। उम्‍मीद की जा रही है कि अगस्‍त महीने में यह परीक्षा होगी। इससे पहले 65वीं मुख्‍य परीक्षा के सफल अभ्‍यर्थियों का इंटरव्‍यू जुलाई में लेने की तैयारी की जा रही है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 01 Jul 2021 10:25 AM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 11:57 AM (IST)
BPSC 66th Mains Exam: अगस्‍त में हो सकती है मुख्‍य परीक्षा, 65वीं की इंटरव्‍यू की तैयारी शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग का कार्यालय। फाइल फोटो

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बीपीएसपी 65वीं मुख्‍य परीक्षा (BPSC 65th Competitive mains exam result) का परिणाम घोषित हो गया है। अब इंटरव्‍यू लेने की तैयारी में आयोग जुट गया है। इसके साथ ही 66वीं संयुक्‍त मुख्‍य प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Combined Mains Examination) की कवायद भी की जा रही है। संभावना है कि स्थिति सामान्‍य होने पर मुख्‍य परीक्षा अगस्‍त में ली जाएगी। हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है।  

loksabha election banner

प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे 3.20 फीसद अभ्‍यर्थी 

बता दें कि 66वीं संयुक्‍त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Combined Prelims Examination) में 3.20 फीसद अभ्‍यर्थी ही सफल हो पाए थे। कुल 2 लाख 80 हजार 882 प्रतियोगी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से 8997 ही मुख्‍य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे। तब जून में परीक्षा संभावित थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी। जून में आवेदन लेने की प्रक्रिया ही होती रही।  28 जून की शाम तक फार्म भरे जाने की तिथि तय की गई थी। 

यह भी पढ़ें- BPSC में पास लेकिन जिंदगी की परीक्षा में फेल हो गए अविनाश, रिजल्‍ट आने पर घर में फिर मातम

बीपीएससी के कई अधिकारी व कर्मी हो गए थे कोरोना संक्रमित 

आयोग के संयुक्‍त सचिव अमरेंद्र कुमार के अनुसार आयोग के करीब चार दर्जन अधिकारी व कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस कारण कार्य प्रभावित हुआ लेकिन 65वीं परीक्षा का परिणाम समय पर जारी कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीपीएसपी 66वीं संयुक्‍त परीक्षा से 860 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें डीएसपी के 42 और ग्रामीण विकास अधिकारी के 127 समेत अन्‍य पद हैं। इसके लिए आवेदन शुल्‍क 750 रुपये रखा गया था।बता दें कि 65वीं मुख्‍य परीक्षा में 1142 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 6517 अभ्‍यर्थी सफल हुए थे।  जुलाई महीने में इनका इंटरव्‍यू हो सकता है। कोशिश है कि सितंबर तक इसके अंतिम नतीजे घोषित कर दिए जाएं। आयोग के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के कारण परीक्षा लेने और परिणाम घोषित करने में विलंब हो रहा है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.