Move to Jagran APP

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री पहुंचे दिल्ली: आज राष्ट्रपति से की मुलाकात, कल पीएम मोदी से होगी बात

Bihar Politics बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। आगे गुरुवार को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं। उपमुख्‍यमंत्री बनने के बाद यी उनका पहला दिल्‍ली दौरा है।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 01:47 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 09:27 PM (IST)
बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री पहुंचे दिल्ली: आज राष्ट्रपति से की मुलाकात, कल पीएम मोदी से होगी बात
उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार की नई राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दोनों उपमुख्यमंत्री (Dy.CM) तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) एवं रेणु देवी (Renu Devi) ने बुधवार को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से शिष्‍टाचार मुलाकात की। इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने राष्ट्रपति को महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की कालजयी रचना 'मैला आंचल और परती की परीकथा' की प्रतियां भेंट की। बिहार की विकास योजनाओं के बारे में बताया। बुधवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से भी हुई। दो दिवसीय दौरे पर दिल्‍ली गए दोनों उपमुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) एवं केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात गुरुवार को होगी। संगठन के नेताओं से भी दोनों की मुलाकात तय है। आगे दोनों का बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय जाने का भी कार्यक्रम तय है।

loksabha election banner

बिहार के बंद जूट मिलों के बहुरेंगे दिन

दोनों उप मुख्यमंत्री ने कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मिले। बिहार में बंद जूट मिलों को चालू कराने और पूर्णिया में टेक्सटाइल पार्क व जूट पार्क से संबंधित विकास योजना को शीघ्र पूरा करने संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कटिहार, किशनगंज और समस्तीपुर में बंद जूट मिलों को फिर से चालू कराने संबंधित भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। बिहार सरकार की यह पहल जमीन पर उतरती है तो हजारों लोगों को रोजगार की उम्मीद जगेगी।

बीएल संतोष के यहां लगाएंगे हाजिरी

तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है। दोनों नेताओं का बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम तय है।

'बिहार के लिए कुछ लेकर ही जाएंगे'

तार किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास का सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए बात करेंगे। कहा कि बिहार को डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा। सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि वे दिल्‍ली से बिहार के लिए कुछ लेकर ही वापस जाएंगे।

बीजेपी ने दोनों को दी बड़ी जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत बाद और बीजेपी ने पहली बार दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। दोनों उपमुख्यमंत्री पिछड़े और अति पिछड़े समाज से बनाए गए हैं। चर्चा है कि बीजेपी के शीर्ष नेता बिहार में नई सरकार के कामकाज पर उनसे फीडबैक लेंगे। साथ ही पार्टी और सरकार की आगामी रणनीति और योजनाओं को लेकर टास्क भी देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.