Move to Jagran APP

बिहार के मंत्री मुकेश सहनी पर भाजपा सांसद का बड़ा हमला, बोले-दो निषादों की करा दी राजनीतिक हत्‍या

बिहार में एनडीए के घटक दल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के तेवर गरम हैं। इसको लेकर मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद (MP Ajay Nishad) ने उनपर जमकर निशाना साधा है। उनपर निषाद नेताओं की राजनीतिक हत्‍या का आरोप लगा दिया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 01:56 PM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 03:04 PM (IST)
बिहार के मंत्री मुकेश सहनी पर भाजपा सांसद का बड़ा हमला, बोले-दो निषादों की करा दी राजनीतिक हत्‍या
भाजपा सांसद अजय निषाद और मंत्री मुकेश सहनी। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार में एनडीए के घटक दल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के तेवर गरम हैं। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर दोनों दलों ने गठबंधन का ऐलान किया है। वीआइपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahani) बार-बार भाजपा पर हमले करते हैं। इसको लेकर मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद (MP Ajay Nishad) ने उनपर जमकर निशाना साधा है। उनपर निषाद नेताओं की राजनीतिक हत्‍या का आरोप लगा दिया है। उन्‍होंने कहा है कि उनकी राजनीति सेवा नहीं, व्‍यवसाय है। वे नकली सेट बनाकर झूठा सपना दिखाते हैं। भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट से भाजपा के उम्‍मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इधर वीआइपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता देव ज्‍योति ने कहा कि ऐसे लेागों के बयान को तवज्‍जो नहीं देते, भाजपा के राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेता जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह जी या पीएम आदरणीय मोदी जी कुछ बोलेंगे तब ही हम उसको तवज्‍जो देंगे।  

loksabha election banner

11 में चार सीटें जीते वह भी भाजपा के कारण 

भाजपा सांसद ने कहा कि वे दो निषादों की राजनीतिक हत्‍या कर चुके हैं। एक हरि सहनी और दूसरे रामचंद्र सहनी की। एक को पार्टी का सिंबल देकर टिकट वापस ले लिया तो दूसरे जगह तीन बार से जीते विधायक को हरा दिया। वे खुद को काहे का सन आफ मल्‍लाह कहते हैं। बिहार में आरक्षण दिला तो नहीं सके अब यूपी में जाकर लोगों को भरमा रहे हैं। नकली फिल्‍मी सेट बनाने वाले मुकेश सहनी कहीं से निषाद समाज को आगे बढ़ाने का काम नहीं कर रहे। वे उसी भाजपा को गाली दे रहे हैं जिसने उन्‍हें अपनी सीटें दीं। हारने पर भी एमएलसी और फिर मंत्री बनाया। बिहार में 11 सीटों में चार जीते वह भी भाजपा के कारण। खुद तो जहां से लड़े, वह भी मनपसंद सीट पर वहां से भी हार गए। 

बोचहां सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी लड़ेगा चुनाव 

बीते दिनों एक पोर्टल से बात करते हुए अजय निषाद ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि बोचहां विधानसभा सीट (Bochhan Assembly By Election) पर उपचुनाव में भाजपा लड़ेगी। एक तरफ वे भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे तो यहां सपोर्ट की उम्‍मीद कैसे करेंगे। वे यूपी में योगी के रास्‍ते में आएंगे तो हम यहां उनका रास्‍ता रोकेंगे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा उन्‍हें कभी माफ नहीं करेगी। दो-तीन महीने में सब क्लियर हो जाएगा। यूपी में हम और वीआइपी के साथ लड़ने पर उन्‍होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दो कमजोर जानवर मिलकर शेर का शिकार नहीं कर सकते। भाजपा सांसद ने कहा कि ये राजनीति तो निषादों की करते हैं लेकिन जब देने की बारी आती है तो सारे वादे भूल जाते हैं। इनका कोई विधायक इनकी बात नहीं सुनता। फोन तक नहीं उठाता।  

वीआइपी ने भाजपा सांसद पर किया हमला 

वीआइपी के प्रवक्‍ता देवज्‍योति ने कहा कि भाजपा सांसद स्‍वयं निषाद हैं फिर भी निषादों के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है। वे अपने स्‍वर्गीय पिता कैप्‍टन साहब के बलबूते राजनीति कर रहे हैं। लेकिन मुकेश सहनी का राजनीति में कोई गाॅडफादर नहीं है। निषादों के समर्थन और विश्‍वास ने उन्‍हें सबसे बड़ा नेता बना दिया है। आने वाले समय में सबको जवाब मिल जाएगा। आरक्षण की लड़ाई में निषाद समाज मुकेश सहनी के साथ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.