पटना, जेएनएन। Bihar Unlock 1: कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण को देखते हुए जारी लॉकडाउन (Lockdown 5.0) में अब छूट देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके तहत लॉकडाउन 5.0 में छूट का पहला चरण आज से आरंभ हो चुका है। इसमें रेल यात्रा (Train Journey) भी पहले से आसान हो गई है।
बिहार में आज से 24 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है। ट्रेन से यात्रा के लिए रेलवे की ओर से कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई है। रेलकर्मियों के साथ ही यात्रियों को भी पूरी तरह से एडवाइजरी का पालन करना होगा।
आज से 24 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
पूर्व- मध्य रेल जोन में 12 मई से छह जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था। अब पहली जून से इनके अलावा 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। अगर दानापुर मंडल क्षेत्र की बात करें तो यहां से 20 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगा या गुजर रहीं हैं।
दानापुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई। पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र एवं दानापुर स्टेशन को सैनिटाइज किया गया। यार्ड में खड़ी ट्रेनों की रैक को फिर से पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। ट्रेनों में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षकों एवं तकनीशियनों को पूरी सुरक्षा किट में ड्यूटी पर आने को कहा गया है। हालांकि, रेलवे की ओर से रविवार शाम तक कोई सुरक्षा किट नहीं मिली थी।
सुबह 05.30 बजे पटना जंक्शन से खुली पहली ट्रेन
सोमवार को सुबह 05.30 बजे पहली ट्रेन पटना जंक्शन से हावड़ा ने लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस खुली। इसके आधे घंटे बाद छह बजे रांची के लिए एक और जनशताब्दी एक्सप्रेस खुली ट्रेनों के परिचालन के दौरान लॉकडाउन के सुरक्षा मानाकों का ध्यान रखा जा रहा है।
दानापुर मंडल के स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनें
1. पटना जंक्शन
- 03201 कुर्ला एक्सप्रेस
- 02024-23 हावड़ा जनशताब्दी
- 02365-66 रांची जनशताब्दी
- 02947-48 अजीमाबाद एक्सप्रेस
- 02391-92 श्रमजीवी एक्सप्रेस
- 02213-14 शालीमार दोरंतो एक्स.
- 02303-04 पूर्वा एक्सप्रेस
- 05955-05956 ब्रह्मपुत्रा एक्स.
- 05546-47 एलटीटी एक्सप्रेस
- 05483-84 महानंदा एक्सप्रेस
2. दानापुर जंक्शन
- 02792 सिकंदराबाद
- 08184 दानापुर टाटा
- 02150 पुणे एक्सप्रेस
- 02296 संघमित्रा एक्सप्रेस
3. पाटलिपुत्र स्टेशन
- 02141-42 सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-02423-02424 डिब्रूगढ़ राजधानी
- 02501-02 अगरतला राजधानी
- 02142-41 एलटीटी सुपरफास्ट
4. राजेंद्रनगर टर्मिनल
- 02309 पटना राजधानी
- 02393 संपूर्ण क्रांति
पूर्व मध्य जोन की अन्य ट्रेनें
- सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
- दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस
-दरभंगा एलटीटी एक्सप्रेस
- जयनगर अमृतसर
- मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल
- मुजफ्फरपुर अहमदाबाद
- मुजफ्फरपुर बांद्रा
- रक्सौल आनंदविहार
- बापूधाम आनंदविहार
- छपरा सूरत स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों के शेड्यूल, एक नजर
1 जून
- राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- पटना-हावड़ा एक्सप्रेस
पटना-रांची एक्सप्रेस
पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
मुज़फ्फरपुर-अानंद विहार एक्सप्रेस
रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस
2 जून
पटना-शालीमार एक्सप्रेस
पटना-टाटा एक्सप्रेस
3 जून
पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस
दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
दरभंगा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
जय नगर-अमृतसर एक्सप्रेस
मुज़फ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
4 जून
मुुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस
5 जून
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
6 जून
दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
7 जून
मोतिहारी-अानंद विहार एक्सप्रेस
अन्य जगहों से खुली ट्रेनों में पटना से सवार होंगे यात्री
राजधानी एवं सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें पटना से चलेंगी। कई ट्रेनें पटना से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में पटना से भी यात्री सवार होंगे और उतरेंगे।
तत्काल टिकट बुकिंग सेवा उपलब्ध
एक जून से शुरू हो रही विशेष मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। ट्रेनों में पार्सल और सामान ले जाने की भी अनुमति दी गई है।
रेल यात्री निम्न बातों का रखें ध्यान
- ट्रेनों में उन्हीं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी जिनके पास आरक्षित टिकट हो।
- स्टेशन परिसर में बगैर मास्क व ग्लब्स के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं।
- परिसर में प्रवेश करते ही यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जाएगा।
- प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
- यात्री के अलावा प्लेटफॉर्म पर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं।
- ट्रेन में कोई बेड रॉल नहीं मिलेगा।
रास्ते में किसी भी यात्री को बैठने की अनुमति नहीं
इसके अलावा ट्रेन के प्रस्थान करने के बाद रास्ते में किसी भी यात्री को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टीटीई को भी बर्थ खाली रहने के बावजूद किसी को नहीं बैठाने की विशेष हिदायत दी गई है। खाली सीट केवल आरएसी के यात्रियों को ही मिलेगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने-पीने का सामान साथ लेकर चलने को कहा गया है। ट्रेन में केवल डिब्बाबंद भोजन ही मिलेगा।
ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग अनिवार्य
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग अनिवार्य रखने को कहा गया है। सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट टीम सुरक्षा किट के साथ तैनात रहेगी। टिकट निरीक्षकों को भी ग्लब्स, मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही ड्यूटी करने को कहा गया है। कांटेक्ट लेंस से टिकट की जांच होगी। जिन यात्रियों के पास काउंटर टिकट है, वे दूर से ही टीटीई को अपना टिकट व पहचान पत्र दिखाएंगे। सभी प्रमुख स्टेशनों व वेटिंग हॉल को सैनिटाइज करने के लिए विशेष रूप से कहा गया है।
पटना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO