Move to Jagran APP

Bihar Transfer News: बिहार में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा तबादला, 22 IPS और 172 DSP का ट्रांसफर

Bihar Transfer News बिहार में 22 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही बिहार पुलिस सेवा के 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ का भी तबादला कर दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर वर्षों से एक जगह जमे पुलिस पदाधिकारी बदले गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 06:13 PM (IST)Updated: Fri, 10 Sep 2021 09:25 AM (IST)
Bihar Transfer News: बिहार में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा तबादला, 22 IPS और 172 DSP का ट्रांसफर
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार। साभारः इंटरनेट मीडिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Transfer News बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। गृह विभाग ने गुरुवार को 194 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें 22 आइपीएस और 172 डीएसपी व एसडीपीओ रैंक के पदाधिकारी हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा समेत 14 सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भी बदल गए हैं। पुलिस मुख्यालय में भी कई डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों की भूमिका बदल गई है। सभी अफसरों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

loksabha election banner

पंचायत चुनाव को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला हुआ है। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति भी ली गई है। यह सभी बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी हैं और कई वर्षों से एक ही जगह पदस्थापित थे। पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को देखते हुए गृह विभाग को तीन साल से एक ही जगह जमे दारोगा से डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया था। 

आलोक राज बीएसएपी के भी डीजी, जितेंद्र कुमार को सीआइडी की कमान

गृह विभाग ने जिन 22 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, उसमें छह डीजी और एडीजी रैंक के पदाधिकारी हैं। डीजी प्रशिक्षण का पद संभाल रहे आलोक राज को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के महानिदेशक (डीजी) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक सीआइडी के एडीजी रहे विनय कुमार अब एडीजी विधि व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इसके साथ उनके पास एडीजी, प्रोविजिनिंग का अतिरिक्त प्रभार होगा। 

जितेंद्र पुलिस मुख्यालय के नए एडीजी

विशेष शाखा के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार अब पुलिस मुख्यालय के नए एडीजी होंगे। अभी तक एडीजी मुख्यालय रहे जितेंद्र कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआइडी के एडीजी की जवाबदेही दी गई है। इसके साथ वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। 

नैयर हसनैन खान को अतिरिक्त प्रभार

बालू के अवैध खनन में बड़ी कार्रवाई करने वाले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैयर हसनैन खान को इसके साथ विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं विशेष निगरानी इकाई के एडीजी रहे सुनील कुमार को विशेष शाखा के एडीजी की नई जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी रहे आरएस भट्टी और एडीजी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण दो पद रिक्त हुए हैं, जिसे वर्तमान फेरबदल से भरा गया है।

यह भी पढ़ें

अमित रंजन पटना व शुभम आर्य भागलपुर के नए एएसपी, पालीगंज, डिहरी और आरा सदर में नए SDPO की तैनाती

बिहार की सरकारी मशीनरी में बड़ा बदलाव, प्रत्यय को पथ निर्माण का जिम्मा; अरविंद को पंचायती राज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.