Move to Jagran APP

Bihar, Saran Election: सारण में लालू जिंदाबाद का नारा लगाने वालों पर नाराज हुए नीतीश कुमार

नीतीश कुमार बुधवार को चंद्रिका राय के पक्ष में वोट मांगने के लिए परसा में थे। यहां उन्होंने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाया कहा- पढ़ी-लिखी लड़की के साथ इतना गंदा व्यवहार किया गया।इसी बीच सभा में कुछ युवक विरोधी के पक्ष में नारे लगाने लगे तो नीतीश आग-बबूला हो गए।

By Bihar News NetworkEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 11:23 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 11:23 PM (IST)
Bihar, Saran  Election: सारण में लालू जिंदाबाद का नारा लगाने वालों पर नाराज हुए नीतीश कुमार
जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की तस्‍वीर।

छपरा, जेएनएन : सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार लालू प्रसाद के समधी एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के पक्ष में वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की। इसपर भीड़ में से कुछ लोग  'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे। इसके बाद सीएम भड़क गए। इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके लिए आप लोग नारा लगा रहे हैं, ऐसा कर उनका आप भला नहीं कर रहे हैं। इसके बाद जाकर शोरगुल कर रहे लोग शांत हुए। 

prime article banner

पढ़ी-लिखी लड़की के साथ हुआ गंदा व्यवहार 

दरअसल, नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाया तो माहौल गरम हो गया। उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी लड़की के साथ गंदा व्यवहार हुआ है। इतने में वहां मौजूद कुछ लोग लालू के पक्ष में नारा लगाने लगे। मुख्यमंत्री मंच से बोले कि क्या बोल रहे हो। बोलो क्या बोल रहे हो। निकलो यहां से। कौन- कौन नारा लगा रहा है, जरा हाथ उठाओ।

पहले और आज का साफ दिख रहा है अंतर 

नीतीश कुमार ने इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 15 सालों में बिहार से अपराध को खत्म किया और विकास को आगे बढ़ाया है। जिसे आप भी महसूस कर रहे हैं। पहले आज क्या है, इसका अंतर साफ दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को परसा विधानसभा क्षेत्र के डेरनी खेल मैदान में पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।जो काम करते हैं, लोग उन्हीं से काम की उम्मीद रखते हैं। मैंने 15 वर्षा में विकास का काम किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पानी सब क्षेत्र में विकास किया है। कानून व्यवस्था कायम है। आपसी एकता बढ़ी है। अगर आपने मौका दिया तो आगे भी विकास को और गति मिलेगी। 

महिलाएं तेजी से  बढ़ रही हैं आगे

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें काम करने का तजुर्बा नहीं सिर्फ बयानबाजी करते हैं वैसे लोगों से बचें। 15 वर्ष पहले बिहार में सात सौ मेगावट बिजली की खपत थी जो आज बढ़कर 6000 हजार मेगावाट हो गया है । महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है। बिहार में पुलिस बल में जितनी महिलाएं हैं उतनी कहीं नहीं है। सड़कों का जाल और बिछेगा और बाईपास और अधिक बनाकर यातायात को सुगम किया जाएगा। हर खेत को पानी पहुंचाया जाएगा। एक करोड़ 20 लाख से अधिक महिलाएं जीविका समूह की सदस्य बनी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.