Move to Jagran APP

Bihar Politics: राजद कार्यालय में गरजे लालू, कहा-नीतीश के प्रपंच को तोड़ेंगे, तेजस्‍वी भी दिखे जोश में

Bihar Politics राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने एक बार फिर राज्‍य सरकार और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमले किए हैं। लालू प्रसाद ने इस दौरान विधानसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 02:54 PM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 05:28 PM (IST)
Bihar Politics: राजद कार्यालय में गरजे लालू, कहा-नीतीश के प्रपंच को तोड़ेंगे, तेजस्‍वी भी दिखे जोश में
राजद कार्यालय में लालटेन का अनावरण करते लालू प्रसाद। जागरण

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Politics: राजद कार्यालय में बुधवार को लालटेन के अनावरण के बाद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्‍य से लेकर केंद्र सरकार तक को निशाने पर रखा। पिता-पुत्र ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर शब्‍दबाण चलाए। बता दें कि राजद कार्यालय में लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) ने साढ़े छह टन की लालटेन को रोशन किया। 

loksabha election banner

तूफान में भी नहीं बुझने वाला है यह लालटेन 

लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को हरी टोपी और हरे गमछे के साथ देखकर खुशी जताई। कहा कि तूफान में भी नहीं बुझने वाले दीया है यह लालटेन। हेरिकन लैंप है। नीतीश के प्रपंच को हम तोड़ेंगे। उन्‍होंने तेजस्‍वी के नेतृत्‍व की सराहना की। कहा कि इनकी मेहनत की 75 जीते। बाकी को हरा दिया लेकिन अबकी सब जीतेंगे। उन्‍होंने विधानसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया। कहा कि वे दरभंगा के कलेक्टर को फोन करते रह गए लेकिन उन्‍होंने नहीं उठाया। कृषि कानूनों की वापसी पर उन्‍होंने कहा कि यह किसानों की जीत और पीएम नरेंद्र मोदी की हार है। अब जब तक एमएसपी का निर्धारण नहीं होगा तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं। उन्‍होंने कहा कि जहां-जहां भाषण दिया, उसे एक पुस्‍तक में संग्रहित किया जाएगा। 

दिल्‍ली में मेरा मन नहीं लगता...

लालू प्रसाद ने इस दौरान बिहार से दूर रहने की पीड़ा भी बयां की। कहा कि दिल्‍ली में मेरा मन नहीं लगता। इस क्रम में सुबह-सुबह जीप की सवारी की चर्चा भी की। कहा कि पांच हजार में जीप लिए थे। मलेट्री कोटा से। आज चलाए। जब हम जीप चलाते थे तो कर्पूरी ठाकुर तारीफ करते थे। इसलिए कि हम संभलकर चलाएं। कार्यक्रम में लालू ने शिकायत कर दी कि राजद में महिलाओं को तरजीह नहीं दी जा रही। आगे से जहां भी सभा हो महिलाओं को कुर्सी पर बिठाइए।  

राजद ने कभी नहीं किया विचारधारा से समझौता 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने इस दौरान राजद की स्‍थापना और चुनाव चिह्न मिलने की चर्चा की।उन्‍होंने कहा कि बहन राजलक्ष्मी के जन्मदिन के मौके पर चार जून को राजद को चुनाव चिह्न के रूप में लालटेन मिली थी। प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के प्रस्ताव पर कार्यालय परिसर में लालटेन लगाने का निर्णय लिया गया। उन्‍होंने कहा कि राजद ने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया। आज तो लोग जिधर मलाई देखते हैं उधर चले जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई है कि जो भी बिहार और देश की सत्‍ता के खिलाफ बोलेगा उसे किसी ने किसी रूप में फंसा दिया जाएगा।

सीएम से पूछा- किस बात का बेमिसाल 

कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है। जदयू के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि किस बात का बेमिसाल। पुलिस जज की पिटाई कर रही और जनता पुलिस को पीट रही है, फिर किस बात में बेमिसाल। उन्‍होंने कहा कि 15 सालों में 75 घोटाले हुए हैं। अगर 15 साल बेमिसाल होता तो अपने दम पर सत्‍ता में आते। लेकिन हालत तो है कि आपकी पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई है।  बेमिसाल शासन होता तो नीति आयोग की रिपोर्ट में फिसड्डी नहीं आते। तेजस्‍वी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। हम सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे। जनता हमारे साथ है।  जगदानंद बोले कुछ लोग लालटेन की कीमत पूछ रहे हैं। कुछ लोग पत्थर का बता रहे हैं। यह लालू का प्रतीक है, जो कभी नहीं बुझेगी। तूफानों में भी लालू की तरह मार्ग आलोकित करती रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.