Move to Jagran APP

बिहार में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू, सियासी गतिविधियों में आने लगी तेजी

बिहार अब बिधानसभा चुनाव के मोड में आने लगा है। सियासत में अति सक्रियता का दौर शुरू हो चुका है। गठबंधनों के कैनवास का स्वरूप प्रभावित होने लगा है। आइए डालते हैं नजर।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 08 Sep 2019 09:59 AM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 07:50 PM (IST)
बिहार में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू, सियासी गतिविधियों में आने लगी तेजी
बिहार में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू, सियासी गतिविधियों में आने लगी तेजी
पटना [अरविंद शर्मा]। बिहार के सियासी दलों की गतिविधियां बता रही हैं चुनावी साल में सियासत के कदम पडऩे ही वाले हैं। ठीक चार साल पहले नौ सितंबर 2015 को चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की अधिसूचना जारी कर दी थी। इस हिसाब से सोमवार के बाद से चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। सभी दलों और दावेदारों के बीच तैयारियों के लिए समय की गणना वर्षों में नहीं, बल्कि महीनों में होने लगेगी।
चुनावी लिहाज से सियासत में अति सक्रियता का दौर शुरू भी हो चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गठबंधनों के कैनवास का स्वरूप प्रभावित होने लगा है। नेताओं के बोलने-डोलने, आने-जाने और मेल-मुलाकातों के मायने निकाले जाने लगे हैं। राजग और महागठबंधन के नेतृत्व की धड़कनें भी उसी रफ्तार से बढऩे लगी हैं।
उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) का हालिया बयान बताता है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को और पुख्ता करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर पांच दलों वाले महागठबंधन (Grand Alliance) में पाला बदलने के बहाने तलाशे जाने लगे हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजों ने घटक दलों को सोच समझकर कदम बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है।
कांग्रेस (Congress) के कदम बिहार में एकला चलो के रास्ते पर बढ़ते दिख रहे हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के सियासी भविष्य तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सूझ-बूझ और अनुभव पर सवाल खड़ा करके जता दिया है कि पुरानी राह उन्हें पसंद नहीं आ रही है।
बेकरारी का तीसरा मोर्चा भी खुलता दिख रहा है। दोनों बड़े गठबंधनों में जगह पाने से अभी तक वंचित दलों के कुछ नेता एकत्र होने लगे हैं। पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, रेणु कुशवाहा और राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) एक छतरी के नीचे आने के उपक्रम में हैं। प्रारंभिक मंथन कर चुके हैं। कुनबे के विस्तार के लिए जीतनराम मांझी को भी मनाने का प्रयास जारी है। हालांकि, तीसरे मोर्चे (Third Front) के बारे में अभी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इतना तय है कि चुनाव के महीने करीब आते-आते गुल जरूर खिलेंगे।
अभी पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा के चुनाव (Jharkhand Assembly Election) की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि उसके बाद बिहार की सियासी गतिविधियों में एकबारगी उछाल आएगी। चुनावी मुद्दे तय होने लगेंगे। राजनीति दो धड़ों में विभक्त हो जाएगी।
पांच चरणों में हुआ था पिछला चुनाव
पिछली बार विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराए गए थे। चुनाव आयोग ने मतदान की चरणवार तिथियों का ऐलान नौ सितंबर को कर दिया था। हालांकि, तारीखों की घोषणा से पहले ही सियासी दल तैयारियों में जुट गए थे। अगस्त के प्रथम सप्ताह में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), और कांग्रेस (Congress) का महागठबंधन अंतिम तौर पर हो चुका था। प्रथम चरण का मतदान 12 अक्टूबर को हुआ था। आखिरी चरण के लिए पांच नवंबर को वोट डाले गए थे। मतों की गिनती आठ नवंबर को हुई थी। विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा था, किंतु मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 20 नवंबर को ही 28 मंत्रियों के साथ गांधी मैदान में शपथ ले ली थी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.