Move to Jagran APP

Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में बनिए दारोगा और सिपाही, वह भी बिना परीक्षा के

बिहार पुलिस में स्‍पोर्ट्स कोटे से बहाली को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई को शुरू हो गई। इसकी अंतिम तिथि 9 अगस्‍त तक है। इसके लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sat, 17 Jul 2021 10:42 AM (IST)Updated: Sat, 17 Jul 2021 10:42 AM (IST)
Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में बनिए दारोगा और सिपाही, वह भी बिना परीक्षा के
बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही बनने का अवसर। प्रतीकात्‍मक फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। खेल-कूद के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ि‍यों के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) में दारोगा और सिपाही बनने का बेहतरीन मौका है। खेल-कूद कोटा (Sports Quota) के तहत अवर निरीक्षक (Sub Inspector) एवं सिपाही (Constable) के पद पर बहाली के लिए बिहार पुलिस की ओर से वैंकेंसी निकाली गई है। कुल 106 पदों पर बहाली होगी। इनमें दारोगा पद के लिए 21 तथा सिपाही पद के लिए 85 रिक्तियां हैं। आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की गई है। यह नौ अगस्‍त 2021 तक चलेगी।  खास बात यह कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। 

loksabha election banner

आफलाइन स्‍वीकार किए जाएंगे आवेदन 

बिहार पुलिस के आफ‍िशियल वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in पर इसका नोटिफि‍केशन जारी किया है। इसके लिए अभ्‍‍यर्थियों को आफलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद बांयी ओर Recruitment पर क्लिक करने पर वेब पेज खुलेगा। इसी पर अवर निरीक्षक एवं सिपाही की बहाली की अधिसूचना है। इस पर आवेदन भरने से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारी दी गई है। उसका अध्‍ययन करने के बाद ही अभ्‍यर्थी आवेदन करें। आवेदन पत्र के साथ सभी दस्‍तावेज को निबं‍धित डाक (Registered Post) से पु‍लिस महा‍निरीक्षक कार्यालय, बिहार सैन्‍य पु‍लिस के पते पर सरदार पटेल भवन, पांचवीं मंजिल, बी ब्‍लाक, कमरा नंबर 510, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना 800023 पर भेजना होगा।  

मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से स्‍नातक की डिग्री अनिवार्य

दारोगा एवं सिपाही दोनों पदों पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्‍यता स्‍नातक निर्धारित है। किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सामान्‍य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ि‍यों के मामले में भी प्रतिभा खोज समिति अधिकतम दो साल का छूट दे सकती है।  प्रतिभावान एवं उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ि‍यों को लंबाई एवं सीने की माप में भी छूट मिल सकती है। 

सामान्‍य वर्ग को देने होंगे सात सौ रुपये 

आवेदन करने के लिए सामान्‍य वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर महिला एवं पुरुष अभ्यिर्थि‍यों को शुल्‍क के रूप में सात सौ रुपये (Seven Hundred Rupees) देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्‍यर्थियों को चार सौ रुपये शुल्‍क भरना होगा। 

इन खेलकूदों में अव्‍वल अभ्‍यर्थी कर सकते हैं आवेदन

नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 17 खेलों की कोटि के अभ्‍यर्थियों को बहाली का मौका मिला है। इनमें भारतीय पुलिस स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से अनुमोदित खेलकूद एवं गेम्‍स की कोटि में बहाली की जाएगी। इनमें बास्‍केट बॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, कुश्‍ती, मुक्‍केबाजी, एथलेटिक्‍स, भारोत्‍तोलन, ए‍क्‍वेटिक्‍स, घुड़सवारी, जिमनास्टिक, जूडो, तिरंदाजी, शूटिंग एवं ताइक्‍वांडो शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.