Move to Jagran APP

बिहार: कटिहार में लगाए बाबरी मस्जिद के विवादित पोस्टर; FIR दर्ज, दोषियों की जल्‍द होगी गिरफ्तारी

बिहार के कटिहार में विवादों से घिरे संगठन पीएफआइ ने बाबरी मस्जिद की तस्‍वीर के साथ जगह-जगह बाबरी मस्जिद के विध्‍वंस की याद दिलाते विवादित पोस्टर साट दिए। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषियों की जल्‍द ही गिरफ्तारी भी होगी।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 06 Dec 2020 06:19 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 03:22 PM (IST)
बिहार: कटिहार में लगाए बाबरी मस्जिद के विवादित पोस्टर; FIR दर्ज, दोषियों की जल्‍द होगी गिरफ्तारी
बिहार के कटिहार में लगाए गए पीएफआइ के पोस्‍टर।

पटना/ कटिहार, जागरण टीम। विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट (Popular Front) ने अयोध्‍या में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के विवादित ढ़ांचा को गिराए जाने को लेकर बिहार के कटिहार में पोस्‍टर लगाए थे। कटिहार के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर लगाए गए इन पोस्‍टरों में बाबरी मस्जिद के गुंबदों की तस्‍वीर देते हुए को लेकर आपतितजनक बातें लिखी थीं। साथ ही छह दिसंबर के दिन को नहीं भूलने का आह्वान किया गया था। घटना के सिलसिले में पुलिस ने संस्‍था के सदस्यों के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज कर लिया है। जल्‍दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Dy.CM Tar Kishore Prasad) ने भी मामले को गंभीरता से लिया है।

prime article banner

एसपी बोले: पुलिस ने दर्ज कर ली है एफआइआर

कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते शनिवार कटिहार में कई जगह बाबरी मस्जिद से जुड़े कुछ आपत्तिजनक पोस्टर मिले थे, जिसके बाद जांच की गयी। इस मामले में पुलिस एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है।

पीएफआइ के नाम से लगाए गए पोस्‍टर

मिली जानकारी के अनुसार पीएफआइ के नाम से शनिवार को कटिहार में बाबरी मस्जिद के समर्थन में पोस्‍टर लगाए गए। इन पोस्‍टरों के समाने आने के बाद हड़कम्‍प मच गया है। इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कटिहार सहित पूरे बिहार में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है।

दो दिन पहले ईडी ने की थी छापेमारी

विदित हो कि बीते दिनों देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) एवं राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर (NRC) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में पीएफआइ की सक्रिय भूमिका रही थी। इस आंदोलन में विदेशी फंडिंग (Foreign Funding) की बात सामने आने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) इसकी जांच कर रहा है। इस सिलसिले में दो दिन पहले ही बिहार के पूर्णिया व दरभंगा सहित संगठन के कई ठिकानों पर देश भर में ईडी ने छापेमारी (ED Raid) की थी। दरभंगा में पीएफआइ के महासचिव मो. सनाउल्लाह के घर तथा पूर्णिया के राजाबाड़ी स्थित संगठन के प्रदेश कार्याल में छापेमारी के दौरान ईडी को विरोध का भी समाना करना पड़ा था।

उपमुख्‍यमंत्री बोले: होगी कार्रवाई

आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए जाने को सरकार व प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एक कार्यक्रम के सिलसिले में कटिहार पहुंचे राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस मामले में गृह विभाग सहित स्थानीय पुलिस पूरी तरह गंभीर है। पोस्टर लगाने में जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK