Move to Jagran APP

बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में एक लाख से अधिक प्रत्‍याशी, 37 जिलों में सोमवार को मतदान

Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021 बिहार में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज खत्‍म हो जाएगा चुनाव प्रचार इस चुनाव में 105658 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत करीब 28 हजार पदों के लिए सोमवार को 37 जिलों में होगा मतदान

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 13 Nov 2021 07:14 AM (IST)Updated: Sat, 13 Nov 2021 07:14 AM (IST)
बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में एक लाख से अधिक प्रत्‍याशी, 37 जिलों में सोमवार को मतदान
बिहार में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान दो दिनो बाद। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है। इससे पहले शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। रविवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर आखिरी बार जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता जर्नादन के समक्ष गुहार लगाएंगे। इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 12,786 मतदान केंद्र बनाए हैं। सातवें चरण के लिए मतों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी।

loksabha election banner

904 पंचायतों में होगा चुनाव

सातवें चरण में 904 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 12,272 पद, मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1,245 पद, जिला परिषद सदस्य के 135 पद, सरपंच के 904 पद और पंच के 12,272 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इस चरण में 72,85,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 38,34,000 पुरुष और 34,50,436 महिला और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस बार आयोग ने बायोमीट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की है।

हर मतदान की होगी बायोमीट्रिक पहचान

हर मतदाता का मतदान केंद्र पर बायोमीट्रिक हाजिरी आयोग सुनिश्चित करेगा। इसके तहत कोई भी मतदाता जो पहले के किसी चरण में मतदान कर चुका है अगर दोबारा मतदान करने पहुंचेगा तो बायोमीट्रिक सिस्टम के तहत पकड़ा जाएगा। आयोग ने फर्जी मतदाता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने का प्रविधान किया है। इस मामले के आरोपितों को एक साल की सजा हो सकती है। साथ ही उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

2207 पदों पर निर्विरोध विजयी

सातवें चरण में मतदान से पहले ही 2207 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के पांच पद, पंचायत समिति सदस्य के 85 पद और पंच के 2,117 पदों पर चुनाव बिना किसी विरोध के सम्पन्न हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.