Move to Jagran APP

Bihar Panchayat Chunav 2021: मुखिया प्रत्याशी वोटरों को खिलाएंगे गाजर, रिजर्व रहेंगे मुर्गा और कछुआ

मुखिया पद के कुछ प्रत्याशी जासूस करमचंद बनकर वोटरों को गाजर खिलाएंगे तो कुछ मोतियों की माला पहनेंगे और कुछ ढोलक की थाप पर डांस करेंगे। ग्राम पंचायत के अलग-अलग पदों के चुनाव चिह्न भी जारी कर दिए गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 05:10 PM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 05:10 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: मुखिया प्रत्याशी वोटरों को खिलाएंगे गाजर, रिजर्व रहेंगे मुर्गा और कछुआ
ग्राम पंचायत के अलग-अलग पदों के चुनाव चिह्न भी जारी कर दिए गए हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर।

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर): पंचायत चुनाव में नजारा रोचक होगा। मुखिया पद के कुछ प्रत्याशी जासूस करमचंद बनकर वोटरों को गाजर खिलाएंगे, तो कुछ मोतियों की माला पहनेंगे और कुछ ढोलक की थाप पर डांस करेंगे। दरअसल, चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है लेकिन तैयारी जोरों पर है। ग्राम पंचायत के अलग-अलग पदों के चुनाव चिह्न भी जारी कर दिए गए हैं। 

loksabha election banner

आयोग ने चुनाव चिह्न से संबंधित सूचना जारी करते हुए जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पत्र जारी कर ग्राम पंचायत के सभी छह पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं। इनमें मुखिया पद के लिए मोर, गाजर, ढोलक, मोतियों की माला, कलम और दवात, पुल, ब्रश, कैमरा, चिमनी, ब्लैक बोर्ड, केतली, बाल्टी, सेव, काठगाड़ी, कुंआ, टॉफी, बैगन, छड़ी, मोबाइल, उगता हुआ सूरज, टेलीविजन, किताब, वायुयान, खजूर का पेड़, पपीता, सीटी, जंजीर एवं ऊंट सहित कुल 36 चुनाव चिह्न का निर्धारण किया गया है। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पीपल का पता, चश्मा, टेबुल फैन, दीवाल घड़ी, स्कूटर, आम, चम्मच, घड़ा, कुल्हाड़ी, बकरी, रोड-रोलर, नाव, कार, तबला एवं तितली सहित कुल 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, कुदाल, जीप, गैस सिलेंडर, कंघा एवं फ्राक सहित कुल 10 चुनाव चिह्नों में से किसी एक का चुनाव कर सकेंगे। 

जिला परिषद के प्रत्याशी उड़ाएंगे पतंग या चलाएंगे ट्रेन 

जिला परिषद के सदस्य के पद के लिए भी बेहद रोचक चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। इस पद के उम्मीदवार पतंग, लेडी पर्स, लेटर बाक्स, मक्का, रेल का इंजन, अंगूर का गुच्छा, स्लेट, मछली, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, ताला और चाबी, टेबल का लैम्प, हारमोनियम एवं जलता हुआ दीया सहित कुल 20 चुनाव चिह्नों में से किसी एक पर अपनी किस्मत आजमा सकेंगे। वहीं, ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए गुडिया, टार्च, चापाकल, कुर्सी, तराजू, ट्रैक्टर, कबूतर, बल्ला, सीढ़ी एवं डमरू सहित कुल 10 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। ग्राम कचहरी का सरपंच बनने की चाहत रखने वाले चौका-बेलन, नल, बल्व, जोड़ा बैल, बगुला, छाता, चरखा, पानी का जहाज, बांसुरी, हल, बांसुरी, टमटम, टाईपराइटर, खुरपी एवं खल-मूसल आदि में से किसी एक पर चुनाव लड़ सकेंगे। 

विशेष परिस्थितियों के रिजर्व रहेंगे मुर्गा और कछुआ 

किसी पद के लिए अप्रत्याशित घमासान छिड़ने और ज्यादा उम्मीदवार के सामने आने पर आयोग सुरक्षित चुनाव चिह्नों का इस्तेमाल करेगा। विशेष परिस्थितियों में उपयोग करने के लिए 12 चुनाव चिह्न को सुरक्षित कर रखा है। सुरक्षित चुनाव चिह्नों में कोट, अंगूठी, जोड़ा हिरण, अलमीरा, मुर्गा, हैंगर, तुरही, गुब्बारा, कछुआ एवं ब्रीफकेस आदि शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.