Move to Jagran APP

Bihar MLC Election Result: स्नातक सीटों पर NDA तो शिक्षक पर महागठबंधन का कब्जा बरकरार, कौन कहां से जीता, जानिए

स्नातक में जदयू प्रत्याशी और पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के आजाद गांधी को आठ हजार मतों से पराजित किया है। नीरज की तीसरी जीत है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर ने कब्जा बरकरार रखा।

By Prashant KumarEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 09:49 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 09:49 AM (IST)
Bihar MLC Election Result: स्नातक सीटों पर NDA तो शिक्षक पर महागठबंधन का कब्जा बरकरार,  कौन कहां से जीता, जानिए
विधान परिषद चुनाव: पटना से नीरज, तिरहुत से देवेश, कोसी से एनके यादव और दरभंगा से दिलीप जीते।

जेएनएन, पटना। विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में पटना, तिरहुत, दरभंगा और कोसी  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर एनडीए का कब्जा बरकरार रहा। शिक्षक में दरभंगा, तिरहुत और सारण सीट पर महागठबंधन ने फिर जीत लिया। वहीं, पटना शिक्षक सीट पर एनडीए कायम रहा। स्नातक में जदयू प्रत्याशी और पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के आजाद गांधी को आठ हजार से अधिक मतों से पराजित किया है। नीरज की तीसरी जीत है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर ने  कब्जा बरकरार रखा। कोसी से भाजपा एनके यादव और दरभंगा से जदयू के दिलीप चौधरी आगे चल रहे है। शिक्षक में पटना से नवल यादव, दरभंगा से डॉ मदन मोहन झा, तिरहुत से डॉ संजय सिंह और सारण से केदार पांडेय को जीत मिली है।

loksabha election banner

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार जीते देवेश चंद्र ठाकुर

मुजफ्फरपुर। बिहर विधान परिषद सदस्य के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर जीत गए हैं। यह उनकी चौथी जीत है। सुबह तक चली मतगणना के बाद उन्होंने राजद के मनीष मोहन को दस हजार से अधिक वोटों से पराजित किया। इससे पहले तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा के डॉ. संजय कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए थे। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रथम वरीयता के वोटों की गिनती में देवेश चंद्र ठाकुर को 16227 वोट मिले। मगर, जीत के लिए जरूरी 18400 वोटों के आंकड़े को वे पार नहीं कर सके। इस कारण दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती की गई। इसमें उन्हें विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 21 हजार 438 वोट मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष मोहन को 10 हजार 826 वोट प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रणय कुमार को 5481 वोट मिले। वहीं शिक्षक निर्वाचन के वोटों की गिनती नौ राउंड तक हुई। इसमें डॉ. संजय कुमार सिंह को 3324 वोट मिले। इस तरह डॉ. सिंह ने जीत के लिए निर्धारित 3114 वोट के आंकड़े को पार कर लिया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार भूषण कुमार झा 2015 वोट मिले। भाजपा समर्थित उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 1404 वोट मिले।

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दूसरे दिन भी जारी

पूर्णिया। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। रात में भी मतगणना का दौर लगातार जारी रहा लेकिन गति धीमी रही। देर रात फाइनल राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को निर्धारित कोटा 25000 मत नहीं आ पाया। भाजपा के एनके यादव राजद के नितेश कुमार से आगे थे पर निर्धारित कोटा से 10 हजार मतों से पीछे रह गए। इस कारण द्वितीय वरीयता वाले मतों की गिनती शुरु की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह द्वितीय वरीयता वाले मतों की गिनती में मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ एनके यादव एवं राजद के नितेश कुमार के बीच है। परिणाम 12:00 बजे तक आने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.