Move to Jagran APP

Bihar Lockdown Again: लॉकडाउन जैसे हुए हालात तो लौटने लगे प्रवासी, मुंबई से बिहार के लिए चलाई जा रहीं कई ट्रेनें

Bihar Lockdown Again महाराष्‍ट्र सहित देश के कई भागों में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन जैसे हुए हालात हो गए हैं। इस कारण प्रवासी बिहारी घर लौटने लगे हैं। मुंबई से बिहार के लिए कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 10:57 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:57 AM (IST)
Bihar Lockdown Again: लॉकडाउन जैसे हुए हालात तो लौटने लगे प्रवासी, मुंबई से बिहार के लिए चलाई जा रहीं कई ट्रेनें
बिहार के लिए चलाई जा रहीं स्‍पेशल ट्रेनें। फाइल तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Lockdown Again महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) के रिकॉर्ड मामले आने और लॉकडाउन जैसी बंदिशों (Lockdown Like Situation) के बीच वहां रह रहे बिहार लोग बड़ी संख्या में वापस आने लगे हैं। वहां के विभिन्न स्टेशनों पर प्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। ऐसे में रेलवे (Indian Railway) की ओर से कई ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। मुंबई से पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों (COVID Special Trains) के परिचालन के साथ ही पूर्व से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि भी की गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुंबई से बिहार के लिए कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

loksabha election banner
  • बिहार के लिए 01153/54 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से चल रही है। वापसी में 01154 दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 18, 22, 25 एवं 29 अप्रैल को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 01303/04 सोलापुर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 अप्रैल को सोलापुर से और 16, 23 एवं 30 अप्रैल को गुवाहाटी से चलेगी।
  • 01427/28 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 16 और 20 अप्रैल को पुणे से तथा वापसी में 17 एवं 21 अप्रैल को भागलपुर से चलेगी। 
  • 01429/30 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 16 और 20 अप्रैल को पुणे से तथा 18 और 22 अप्रैल को दानापुर से खुलेगी।
  • 09005/06 बांद्रा-बरौनी (वाया पटना, बक्सर, डीडीयू) 16, 23, 30 अप्रैल, 7, 14, 21 और 28 मई को। वापसी में 19, 26 अप्रैल तथा 3, 10,17, 24 एवंं 31 मई को बरौनी से चलेगी।
  • 09097/98 बांद्रा-बरौनी स्पेशल (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर)10 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक शनिवार को तथा वापसी में 1 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

परिचालन अवधि में वृद्धि

  • 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 26 अप्रैल तक
  • 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 27 अप्रैल तक
  • 01401 पुणे-दानापुर द्विसाप्ताहिक  स्पेशल ट्रेन का विस्तार 30 अप्रैल तक
  • 01402 दानापुर-पुणे द्विसाप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 2 मई तक
  • 01091 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन ट्रेन का विस्तार 29 अप्रैल तक
  • 01092 दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल द्विसाप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 30 अप्रैल तक

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.