Move to Jagran APP

Bihar Police Recruitment: बिहार को पहली बार एक साथ मिलीं 596 महिला पुलिस अधिकारी

Bihar Police Recruitment बिहार के लिए आज का दिन खास है। राज्‍य को पहली बार बड़ी संख्‍या में महिला पुलिस अधिकारी मिली हैं। कुल 596 महिला दारोगा पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं। कुल मिलाकर 1586 पुलिस अधिकारी इस परेड में शामिल हुए।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 26 Aug 2021 09:24 AM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 01:26 PM (IST)
Bihar Police Recruitment: बिहार को पहली बार एक साथ मिलीं 596 महिला पुलिस अधिकारी
पुलिस अकादमी में परेड का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार। जागरण

बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। Bihar Police Recruitment:राजगीर पुलिस अकादमी (Rajgir Police Academy) से गुरुवार को 596 महिला समेत 1586 दारोगा (Sub Inspector) मिलीं। पहली बार इतनी बड़ी संख्‍या में महिला पुलिस अधिकारी (Female Police Officer) राज्‍य को मिली हैं। खास बात यह कि करीब 27 वर्षों बाद यहां पासिंग आउट परेड की सलामी मुख्‍यमंत्री ने ली है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इससे पूर्व 1994 में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Ex CM Lalu Prasad) ने पटना के गांधी मैदान में सब इंस्‍पेक्‍टर के पासिंग आउट परेड की सलामी ली थी। उस समय केवल 53 महिला अधिकारी थीं।

loksabha election banner

बिहार में दूसरी बार इतनी बड़ी परेड 

इससे पूर्व राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के उप निदेशक प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि पहले बिहार में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण देने की सुविधा नहीं थी। 1994 बैच के सूबे के सब-इंस्पेक्टरों की ट्रेनिंग पंजाब, हरियाणा व हजारीबाग में हुई थी। जिसमें कुल 1640 दरोगा शामिल थे। ट्रेनिंग के बाद सभी दारोगा पटना के गांधी मैदान में जुटे थे। जहां तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने उन लोगों के पासिंग आउट परेड की सलामी ली थी। प्राणतोष दास ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना काल में हमारी अकादमी ने पूरे देश के 2 हजार दरोगा व 150 डीएसपी को ट्रेनिंग दी।1994 के बाद यह बिहार में सबसे बड़ा दारोगा का पासिंग आउट पैरेड हुआ, जिसमें अकेले 619 महिला अधिकारी हैं।

फोर्ट वाल से बाहर निकलते ही कंप्लीट पदाधिकारी बन कर निकलेगे प्रशिक्षु

प्राणतोष दास ने बताया कि पासिंग आउट परेड में फोर्ट वाल का काफी महत्व होता है। 1586 प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों की कदमताल देख कर गुरुवार को हर कोई रोमांचित हो उठेगा। उन्होंने बताया कि परेड ग्राउंड में प्रशिक्षु होकर सब-इंस्पेक्टर दाखिल होंगे लेकिन परेड के बाद जब वह फोर्ट वाल से बाहर निकलेंगे तो कंप्लीट पदाधिकारी होंगे।

सुरक्षा की पूरी व्‍यवस्‍था, चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस बल की तैनाती 

डीएम योगेंद्र सिंह, प्रभारी एसपी डा. शिब्ली नोमानी, डीएसपी सोमनाथ आदि सुरक्षा व्‍यवस्‍था की कमान संभालने में व्‍यस्‍त रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.