Move to Jagran APP

Bihar Health News: दीवाली के प्रदूषण पर ठंड की दोहरी मार, कर रही बीमार; जानिए कैसे करें बचाव

Bihar Health News दीवाली में वायु प्रदूषण बढ़ा है। इसके बाद मौसम भी ठंडा हो गया है। ठंड व प्रदूषण की दोहरी मार लोगों को बीमार कर रही है। कुछ सावधानियां बरत कर हम अपना बचाव कर सकते हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 01:38 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 11:26 PM (IST)
Bihar Health News: दीवाली के प्रदूषण पर ठंड की दोहरी मार, कर रही बीमार; जानिए कैसे करें बचाव
बिहार में ठंड व प्रदूषण से बीमार पड़ रहे लोग। प्रतीकात्‍मक फाइल तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Bihar Health News दीवाली (Diwali) के पटाखों से प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ा और उस पर अचानक बारिश (Rain) से ठंड (Cold) भी बढ़ गई। यह सेहत के लिए खराब संकेत (Bad sign for Health) है। प्रदूषण व ठंड (Pollution and Cold) में वायरस व बैक्टीरिया (Virus and Bactria) तेजी से सक्रिय होते हैं। इस मौसम में शरीर को गर्म रखने में थोड़ी सी लापरवाही कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकती है। प्रदूषण व ठंड के कारण सांस लेने में परेशानी, कोल्ड एलर्जी, सर्दी-खांसी, वायरल इंफेक्शन, गले-कान में संक्रमण, थकावट, खुजली, आंखों में एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं प्रदूषण और ठंड के कारण कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) की आशंका भी बढ़ जाती है।

loksabha election banner

ठंड ने बढ़ाई परेशानी, कोरोना का खतरा भी बढ़ा

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (PMCH) के प्रोफेसर व पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Patna AIIMS) गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉ. राजीव कुमार सिंह (Dr. Rajiv Kumar Singh) ने कहा कि प्रदूषण के कारण श्वास रोगी पहले से ही परेशान थे। कोरोना का खतरा भी बढ़ गया था। इन समस्याओं को ठंड ने और बढ़ा दिया है।

पड़ सकता दिन का दौरा, संक्रमण की आशंका

डॉ. राजीव कुमार सिंह कहते हैं कि ठंड में हृदय की रक्त नलिका सिकुड़ने से रक्तचाप बढ़ जाता है। इससे दिल के दौरे (Heart Attack) का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हृदय रोगियों को ठंड से बचना चाहिए। बच्चों व बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) भी कमजोर हो जाती है। ऐसे में वे आसानी से संक्रमण (Infection) की चपेट में आ जाते हैं।

बचाव के आसान उपाय, एक नजर

- शरीर को गर्म रखने के लिए पर्याप्त कपड़े पहनें।

- प्रदूषण से बचाव को मास्क पहनें और जरूरत नहीं होने पर घर में ही रहें।

- हृदय रोगी सुबह धूप निकलने के बाद ही घूमने जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.