Move to Jagran APP

बिहार में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार, देश में हासिल किया आठवां स्‍थान

Bihar Covid Vaccination News बिहार ने कोविड टीकाकरण में लगाई लंबी छलांग राज्‍य में अब तक 4.07 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन की पहली डोज दूसरी डोज लेने वालों की संख्या कम 93.31 लाख ही पहुंचा इनका आंकड़ा

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 10:28 AM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 10:28 AM (IST)
बिहार में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार, देश में हासिल किया आठवां स्‍थान
बिहार में कोविड टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Covid Vaccination Update News: बिहार में टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार पहुंच गया है। रविवार को शाम साज बजे तक करीब 1.19 लाख लोगों के टीकाकरण के साथ बिहार में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार पहुंच गया है। राज्य में विगत नौ महीने के अंदर 4.07 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 93.31 लाख लोगों को दोनों डोज दी गई है। राज्य में नागरिकों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ था। जनवरी से मई तक चले अभियान के बीच प्रदेश में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया था। पर एक जुलाई से टीकाकरण का महाभियान प्रारंभ किया गया। जिसके बाद नागरिकों को कोविड के टीके देने का अभियान पूरी गति से चल रहा है।

loksabha election banner

कोविन पोर्टल से रविवार की रात साढ़े आठ बजे तक अपलोड़ आंकड़ों के अनुसार बिहार में रविवार को 119910 लोगों के टीकाकरण के साथ बिहार उन प्रमुख राज्यों में शामिल हो गया जहां पांच करोड़ से अधिक लोगों को अब तक टीकाकरण किया जा चुका है। पोर्टल के अनुसार बिहार में अब तक 40730821 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 9336037 लोगों को दोनों डोज दी गई है।

उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। दोनों नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता के सहयोग और स्वास्थ्य कर्मियों की अथक मेहनत और लगन की वजह से महज नौ महीने में बिहार में टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ के पार पहुंचाना संभव हो पाया है।

महिला-पुरुष टीकाकरण

  • पुरुष - 2,56,03,018
  • महिला -2,44,52,878

आयुवार टीकाकरण

  • 60 वर्ष से अधिक - 93,39,352
  • 45-60 वर्ष वाले  - 1,21,96,229
  • 18 से 45 उम्र -     2,85,31,277

ऐसे बढ़ता गया कोविड टीकाकरण

  • 15 जनवरी से 26 मई, 130 दिन में - एक करोड़
  • 26 मई से 16 जुलाई 50 दिन - दो करोड़
  • 16 जुलाई से 14 अगस्त - 29  - तीन करोड़
  • 14 अगस्त से 06 सितंबर 23 दिन - चार करोड़
  • 07 सितंबर से 19 सितंबर - 12 दिन पांच करोड़

पांच करोड़ से अधिक टीकाकरण करने वाले प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश - 9,41,99,104
  • मध्य प्रदेश  - 5,75,19,652
  • महाराष्ट्र    - 7,34,30,819
  • बंगाल  - 5,08,93,539
  • राजस्थान  - 5,35,61,398
  • गुजरात    - 5,66,95,559
  • कर्नाटक   - 5,19,85,122

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.