Move to Jagran APP

बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, हनुमान शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करें एफआइआर

गन्ना किसानों व चीनी मिल श्रमिकों का बकाया नहीं लौटाने के मामले में मोतिहारी हनुमान शुगर मिल पर शिकंजा कस गया है। चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमारने बुधवार के एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 07:35 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 07:35 AM (IST)
बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, हनुमान शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करें एफआइआर
श्री हनुमान चीनी मिल प्रबंधन पर एफआइआर का मंत्री ने दिया आदेश। फाइल फोटो

पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। गन्ना किसानों व चीनी मिल श्रमिकों का बकाया नहीं लौटाने के मामले में मोतिहारी हनुमान शुगर मिल (Shri Hanuman Sugar Mill) पर शिकंजा कस गया है। चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane industries Minister Pramod Kumar) ने बुधवार के एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। गन्ना उद्योग मंत्री ने बुधवार को सचिवालय स्थित कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों के बकाया भुगतान के समीक्षा की। इस दौरान श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज मोतिहारी के अधियासी चंदन कुमार गाडोरिया ने बताया कि मोतिहारी चीनी मिल से संबंधित मामला एनसीएलटी में लंबित होने के राशि के प्रबंध में परेशानी हो रही है। वहीं, चीनी मिल की जमीन सिलिंग विवाद में उलझी है।

loksabha election banner

मिल प्रबंधन की हीलाहवाली पर भड़के मंत्री

लेकिन मिल प्रबंधन की इन बातों से मंत्री नाराज हो उठे। उन्‍होंने मिल प्रबंधन पर लगातार हीलाहवाली करने की बात कहते हुए कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आदेश दिया कि मोतिहारी के एडीएम अविलंब चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 में सासामुसा, प्रतापपुर और जेएचवी उत्तर प्रदेश को छोड़कर शेष सभी चीनी मिलों ने शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। औसतन भुगतान 99.35 फीसद किया गया है। वहीं मंत्री ने गन्ना अधिकारी मोतिहारी को अविलंब प्रतापपुर चीनी मिल पर निलाम-पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया है।

बाढ़ से हुई क्षति पर गन्‍ना किसानों को अनुदान का प्रावधान

मंत्री ने बताया कि गन्ना किसानों के बाढ़ से हुई क्षति के कारण कृषि विभाग द्वारा अनुदान का प्रावधान है, जिस हेतु सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को किसानों से आवेदन खाता संख्या, आधार कार्ड एवं जमीन का रसीद सहित कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु निदेश दिया गया। बैठक में गन्ना आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी, एसोसिएशन एवं कार्यरत चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.