Move to Jagran APP

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के कारण 26 सड़कों पर आवागमन ठप, भागलपुर के कहलगांव में पुल धंसा

Bihar Flood News Update बिहार में बाढ़ के कारण जगह-जगह सड़कों पर पानी चढ़ गया है। इस कारण अभी तक 26 सड़कों को आवागमन के लिए बंद किया जा चुका हे। उधर भागलपुर के कहलगांव में एनएच 80 पर एक पुल धंस गया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 11:03 AM (IST)Updated: Fri, 13 Aug 2021 11:38 AM (IST)
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के कारण 26 सड़कों पर आवागमन ठप, भागलपुर के कहलगांव में पुल धंसा
बिहार के मधुबनी में सड़क पर बाढ़ का पानी। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। Bihar Flood News Update बिहार में आई बाढ़ (Bihar Flood) के कारण कई जगह सड़क संपर्क टूट गए हैं। राज्‍य की 26 सड़कों पर बाढ़ का पानी कुछ इस तरह से चढ़ गया है कि वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा उन सड़कों की मानीटरिंग की जा रही है, जिनपर बाढ़ की वजह वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। उधर, बाढ़ के कारण भागलपुर के कहलगांव में राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ 80 (NH 80)  पर स्थित एक पुल धंस गया है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि पानी उतरते ही सड़क को दुरुस्त कर उन पर वाहनों का परिचालन आरंभ करा दिया जाएगा।

loksabha election banner

अभी तक सौ सड़कों पर चढ़ चुका है बाढ़ का पानी

पथ निर्माण विभाग को सूबे के विभिन्न जिलों से जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार अभी तक एक सौ सड़कें ऐसी हैं, जिनपर बाढ़ का पानी चढ़ा है। जहानाबाद के चंधरिया-हवलीपुर-धामापुर पथ पर छह फीट पानी है। परिचालन बंद है। हालांकि, वैसी सभी सड़कों पर, जिनपर पानी चढ़ा है, वाहनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ है। बाढ़ की वजह से खराब हुई सड़कों को तत्काल मोटरेबल बनाए जाने को ले रोड मेंटेनेंस पालिसी के तहत काम कर रही कंपनियों को निर्देश दिए गए हैैं। राशि की भी व्यवस्था की गयी है।

भागलपुर के कहलगांव में बाढ़ के कारण धंसा पुल

बाढ़ के पानी की वजह से भागलपुर के कहलगांव में एक छोटा पुल धंस गया है। यह पुल एनएच-80 पर स्थित है। वाहनों का परिचालन बाधित नहीं हो इसे ध्यान में रख ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी तौर पर परिचालन आरंभ कराया गया है।

कुछ प्रमुख सड़कें, जिनपर बाढ़ से परिचालन बंद

  • दरभंगा में हायाघाट से अशोक पेपर मिल पथ
  • दरभंगा हवाई अड्डा-बरही पथ
  • हाटी-पिपरा पथ
  • वाकरपुर-सुल्तानपुर-घंटहोटल-विंदगामा पथ
  • मोहिउद्दीननगर-हरैल बेरी-जौनपुर-बिंदगामा पथ
  • दलसिंहसराय से शाहपुर पथ
  • चकसिकंदर-करिहो चौक-मिर्जानगर पथ
  • पीरपैंती-डोमिनिया पथ
  • बेलवटिया जनता चौक से रघुनाथपुर पथ
  • बेलाहा से एनएच-38 ए रामगढ़वा पथ
  • एनएच-104 के दो हिस्से में , एनएच-327 ई के एक हिस्से में
  • खगडि़यामें जमालपुर जीएन बांध से झौआ, बहियार-अठसहिया-गोगरी बांध
  • आरा में बिहिया चौरस्ता से बरजा वाया करजा पथ
  • मोहनिया से घोसागोला पथ पर पानी, केशोपुर-गुंडी सड़क पर तीन फीट पानी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.