Move to Jagran APP

Bihar EPFO News: कोरोना के इलाज के लिए निकाल सकेंगे पैसा, ईपीएफओ ने दे दी है बड़ी राहत

Bihar EPFO Withdrawal New Rules कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोरोना पीड़ितों को विशेष सुविधा दी है| वे कोरोना के इलाज के लिए पैसे की निकासी कर सकते हैं| यह सुविधा वेतनभोगियों के लिए है| यह सुविधा खुद के साथ ही स्‍वजनों के इलाज के लिए भी मिलेगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 07:10 AM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 07:10 AM (IST)
Bihar EPFO News: कोरोना के इलाज के लिए निकाल सकेंगे पैसा, ईपीएफओ ने दे दी है बड़ी राहत
अपने ईपीएफ खाते से कोरोना के इलाज के लिए निकाल सकते हैं पैसे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण टीम। EPFO News: कोरोना वायरस संक्रमण ने हर किसी को डरा दिया है। कोरोना से संक्रमित लोगों के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ जा रहा है। अगर मरीज की स्‍थिति अधिक नहीं बिगड़ी, तब तो ठीक है, मरीज घर में ही सामान्‍य दवाओं से ठीक हो सकता है। लेकिन तबीयत ज्‍यादा बिगड़ने पर अस्‍पताल जाना तय है। कोविड -19 संक्रमण के इलाज में पैसा काफी अधिक खर्च हो रहा है। इसे देखते हुए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organisation) ने बड़ी राहत दी है। अब ईपीएफओ के खाताधारक जरूरत पड़ने पर कोरोना के इलाज के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं।

loksabha election banner

वेतनभोगियों को ईपीएफओ के नियम से होगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोरोना पीड़ितों को विशेष सुविधा दी है| वे कोरोना के इलाज के लिए पैसे की निकासी कर सकते हैं| यह सुविधा वेतनभोगियों के लिए है| केंद्रीय अपर आयुक्त - बिहार- झारखंड राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि जिनके पास कर्मचारी भविष्य निधि का खाता है, वे पैसा की निकासी कोविड के इलाज के लिए कर सकते हैं| वे मेडिकल को आधार बना कर लोन भी ले सकते हैं|

ईपीएफ स्‍कीम में बदलाव कर दी गई सुविधा

कर्मचारी खुद, अथवा माता- पिता, या बच्चों के लिए भी पैसे की निकासी कर सकते हैं| उनहोंने कहा कि इपीएफ स्कीम-1952 में बदलाव कर एडवांस की सुविधा दी गई है| खाते में जमा रकम का 75 फीसद या फिर तीन माह के वेतन के बराबर राशि की निकासी कर्मचारी कर सकते हैं| इसमें जो भी रकम कम होगी उसी राशि की निकासी हो सकेगी| निकासी के लिए कर्मचारी के पास यूएएन होना चाहिए| साथ ही बैंक खाता का विवरण कर्मचारी के ईपीएफ खाता के विवरण से मिलना चाहिए|

इस तरह घर बैठे निकाल सकते हैं ईपीएफ का पैसा

ईपीएफ का पैसा आप घर बैठे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। यह काम अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्‍यूटर से भी किया जा सकता है। ईपीएफ से पैसे निकालने के लिए अपने बैंक खाते के लिए मिली चेकबुक के एक कैंसल चेक की फोटो, बेहतर हो कि स्‍कैन की हुई, जरूर अपने मोबाइल या कंप्‍यूटर में सेव रखें। तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट होनी चाहिए और उसपर आपका नाम, खाता संख्‍या और बैंक का आईएफएससी कोड साफ तौर पर दिखना चाहिए। पैसे निकालने के लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ को खोलें और अपने यूएएन अकाउंट में लॉगिन करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.