Move to Jagran APP

बिहार के इस इंजीनियर ने पेश की कामयाबी की मिसाल, 'रोड एक्सप्रेस' से दे रहे रोजगार

बिहार के .युवा इंजीनियर अभिषेक कुमार ने रोड एक्सप्रेस स्टार्ट अप से न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया है बल्कि पांच सौ से अधिक बेरोजगारों के हाथों में सफलता की चाबी थमा दी है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 01:37 PM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 11:33 PM (IST)
बिहार के इस इंजीनियर ने पेश की कामयाबी की मिसाल, 'रोड एक्सप्रेस' से दे रहे रोजगार
बिहार के इस इंजीनियर ने पेश की कामयाबी की मिसाल, 'रोड एक्सप्रेस' से दे रहे रोजगार

पटना [श्रवण कुमार]। युवा इंजीनियर अभिषेक कुमार ने न सिर्फ अपने सपनों को साकार कर लिया है, बल्कि पांच सौ से अधिक बेरोजगारों के हाथों में सफलता की चाबी थमा दी है। यह बिहार के चर्चित स्टार्टअप 'रोड एक्सप्रेस' की प्रेरक कहानी है।

loksabha election banner

बेंगलुरु के श्री वेंकटेश कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक कर चुके अभिषेक ने नौकरियों के ऑफर ठुकरा कर स्वउद्यम करने और दूसरों को रोजगार देने की ठानी थी। सालभर में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर दिखाया। सोच-समझकर खुद की कंपनी खड़ी की और साल भर के अंदर एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर कंपनी को सफल उद्यम के रूप में स्थापित कर चुके हैैं।

ट्रांसपोर्ट के इस स्टार्ट अप का आइडिया उन्हें बेंगलुरु से गृह नगर पटना आने के दौरान मिला। बताते हैैं, सामान शिफ्ट करने में समस्या पेश आई तो बाद में इस बारे में अध्ययन किया। पाया कि इस काम में हाथ आजमाए जा सकते हैैं। 2018 में पटना में इंटर और इंट्रा स्टेट लॉजिस्टिक प्रोवाइडर फर्म की शुरुआत कर दी। 

अभिषेक ने इस काम में अपने दोस्त सनी कुमार को भी साथ लिया और रोड एक्सप्रेस के नाम से नई कंपनी बनाई। चुनौतियों का सामना करते हुए पहले स्थानीय दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं से संपर्क किया। दुकानों पर अपनी कंपनी का पोस्टर चिपकाया। माल ढोने वाले चार वाहन चालकों से संपर्क साधा। फिर सामान यहां से वहां ले जाने के लिए लोगों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराने लगे। देखते ही देखते काम गति पकडऩे लगा।

पटना में इस कंपनी की खासी चर्चा होने लगी और कस्टमर्स की संख्या बढऩे लगी। तब मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर ऑनलाइन आर्डर लेना भी शुरू कर दिया। धीरे-धीरे लगभग पांच सौ बेरोजगारों को कंपनी से जोड़कर मालवाहक वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिलाया। 

इसके बाद तो आइआइटी और आइआइएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पासआउट छात्रों को भी रोड एक्सप्रेस ने प्रबंधन कार्य से जोड़कर रोजगार दिया। जल्द ही बिहार के सभी 38 जिलों में सामान ढोने का सफल कारोबार जम गया और दूसरे राज्यों में भी दस्तक दे दी।

सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया का मिला पुरस्कार...

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया का पुरस्कार रोड एक्सप्रेस को मिला। 12 फरवरी 2019 को देश भर के कुछ चुनिंदा स्टार्टअप, जिन्हें सिलिकॉन वैली कैलीफोर्निया में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया, उनमें यह स्टार्टअप भी शामिल था। 2019 में ही कनाडा के टोरंटो में अपना कार्यालय खोलकर आशुतोष कुमार ने अपनी कंपनी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दे दी। आज कोका कोला जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी सहित एक हजार से ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स रोड एक्सप्रेस के पास हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.