Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: राजद ने दी कांग्रेस को धमकी, बिना देर किए 58+1 के ऑफर पर तेजस्वी को 'सीएम फेस' मान ले

Bihar Election 2020 राजद प्रवक्ता ने कहा लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को पीएम फेस माना। झारखंड में हेमंत सोरेन के सीएम फेस के साथ लड़ने पर मिली जीत। कांग्रेस का पलटवार राजद का फॉर्मूला स्‍वीकार नहीं। ऐसे प्रस्‍ताव पर चर्चा मीडिया में नहीं दो दलों के बीच होती है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 28 Sep 2020 07:06 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 07:56 AM (IST)
Bihar Election 2020: राजद ने दी कांग्रेस को धमकी, बिना देर किए 58+1 के ऑफर पर  तेजस्वी को 'सीएम फेस' मान ले
नेता प्रतिपक्ष व राजद प्रमुख लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्‍वी यादव।

पटना, राज्य ब्‍यूरो। Bihar Election 2020: बिहार में गठबंधनों (Alliance)  के बीच सीटों पर संग्राम (seat sharing dispute) जारी है।  बिहार विधनसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों पर सीट बंटवारे का दबाव बढ़ गया है।  इनपर उम्‍मीदवार तय करने का भी काफी दबाव है। महागठबंधन में भी सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस बीच राजद (RJD) ने कांग्रेस  (Congress) से कहा है कि वह बिना देर किए बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election)  के लिए विपक्ष के नेता (leader of opposition)  तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री का चेहरा (Chief Ministerial Candidate ) मान ले। क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर हम सब राहुल गांधी (Rahul Gandhi )  के चेहरे पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे। अगर अवसर मिलता तो राहुल गांधी की अगुआई में ही सरकार बनती। मुख्‍यमंत्री का चेहरा घोषित कर महागठबंधन चुनाव में गया तो जीत मिलेगी। राजद प्रवक्‍ता ने कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाने की भी सलाह दी है और कहा कि यदि आपके पास जिताऊ चेहरा नहीं  हैं  तो अधिक  सीटों पर चुनाव लड़ने का  कोई मतलब नहीं  है।  राजद  की  ओर  कांग्रेस को  58 सीटों  के अलावा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र का उप चुनाव लड़ने का ऑफर दिया  गया है। हालांकि कांग्रेस ने भी दो टूक कह दिया है कि उसे राजद का प्रस्‍ताव स्‍वीकार नहीं है।

loksabha election banner

झारखंड में पार्टी ने हेमंत सोरेन को सीएम फेस मानी

पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari)  ने 28 सितंबर, सोमवार को कहा कि इससे पहले कांग्रेस झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  के चेहरे पर चुनाव लड़ चुकी है। चुनाव पूर्व सीएम फेस की घोषणा होने के चलते झारखंड में सरकार बन गई। यह बिहार में भी होने जा रहा है।

आपके पास जिताऊ चेहरा नहीं  तो अधिक सीटों का मतलब नहीं

राजद प्रवक्‍ता (RJD Spokesperson) ने कहा है कि लोग बदलाव का मन बना चुके हैं। तेजस्वी के चेहरे को स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि  राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी। सरकार भी बनेगी। हकीकत सबको पता है, किसके पास क्या वोट और जनता का समर्थन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अधिक सीटों पर चुनाव लडऩे का कोई मतलब नहीं है, जब आपके पास जिताऊ चेहरा न हो।

कांग्रेस 58 सीटों के अलावा उपचुनाव लड़े

तिवारी ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा की 58 सीटों के अलावा वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र का उप चुनाव लड़े। इस बात का ख्याल रखे कि राजद के साथ उसका पुराना गठबंधन है।

कांग्रेस की खरी-खरी

इधर, कांग्रेस को भी राजद के प्रस्‍ताव से इंकार है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव शक्ति सिंह गोहिल ने दो टूक कहा है कि मीडिया में दिए जा रहे ऐसे प्रस्‍तावों का मतलब नहीं है। ऐसे मुद्दो पर मीडिया में बात नहीं होती। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं के बीच ही बातचीत और फैसला हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.