Move to Jagran APP

Bihar Crime: प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करता था यह साल्वर गैंग, भुवनेश्वर में पार्टनर के पास छिपा है सरगना

Bihar Crime प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले साल्वर गैंग के भंडाफोड़ के बाद पटना पुलिस अब उसके सरगना की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि वह भुवनेश्वर में अपने दूसरे पार्टनर के पास भूमिगत हो गया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 09:30 AM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 09:30 AM (IST)
Bihar Crime: प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करता था यह साल्वर गैंग, भुवनेश्वर में पार्टनर के पास छिपा है सरगना
प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले साल्‍वर गैंग का सरगना फरार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Crime प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Examinations)  में फर्जीवाड़ा करने वाले साल्वर गैंग (Solver gang) के सरगना अंशु (Gangester Anshu) की तलाश में पुलिस पटना (Patna Police) के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। अभी तक उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। सूत्रों की मानें तो भाई रितेश की गिरफ्तारी के दो तीन दिन बाद ही अंशु बंगाल फरार हो गया। वहां से भुवनेश्वर अपने दूसरे पार्टनर के पास पहुंच गया।

prime article banner

सरगना के दूसरे पार्टनर की जानकारी जुटा रही पुलिस

पुलिस अब अंशु के दूसरे पार्टनर के बारे में जानकारी जुटा रही है। वह भी भुवनेश्वर में कुछ सेंटर में पार्टनर बना है, जिसके संपर्क में आइटी एक्सपर्ट भी है। सेंटर मैनेज करने के खेल में चेन का सूत्रधार भी है।

बिहार-झारखंड से दिल्ली-महाराष्ट्र तक फैले तार

अंशु के भाई रितेश ने गिरफ्तारी के बाद एसकेपुरी थाने की पुलिस की पूछताछ में अंशु सहित चार अन्य का नाम लिया। हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो सभी पहले एक ही साथ साल्वर का काम करते थे। बाद में सब अपना अलग गिरोह बना लिए। साल्वर का तीन से अधिक गिरोह बन गया। बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से लेकर अन्य राज्यों में नेटवर्क तैयार किया। गिरोह में फूट पड़ने और पकड़े जाने पर दूसरे गिरोह के लोगों का नाम भी पुलिस के सामने उगल रहे हैं। ऐसे में पुलिस केस दर्ज करने के बाद उसका अनुसंधान कर रही है। अनुंसधान के बाद साक्ष्य के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है।

रुपयों के ट्रांजेक्शन पर भी पुलिस की नजर

सूत्रों की मानें तो अंशु और उसके भाई रितेश के खाते से कहां-कहां रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है? कितने ऐसे लोग हैं, जो इनके खाते में रुपये भेजे हैं? इसकी भी जांच की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.