Move to Jagran APP

Bihar Cricket League: पटना को हराकर दरभंगा ने जीती बिहार क्रिकेट लीग, मिले 15 लाख रुपये

Bihar Cricket League बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) का शुक्रवार को पटना पाइलट्स और दरभंगा डायमंड्स के बीच फाइनल मैच खेला गया। पटना पाइलट्स को तीन विकेट से हराकर दरभंगा डायमंड्स ने बिहार क्रिकेट लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 06:18 PM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 11:09 PM (IST)
Bihar Cricket League: पटना को हराकर दरभंगा ने जीती बिहार क्रिकेट लीग, मिले 15 लाख रुपये
बिहार क्रिकेट लीग जीतने के बाद जश्न मनाते दरभंगा के खिलाड़ी।
जागरण संवाददाता, पटना : शुरू से ही अपने खेल से सभी को प्रभावित करने वाली दरभंगा डायमंड्स की टीम ने बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। ऊर्जा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए लो स्कोरिंग फाइनल मैच में दरभंगा ने पटना पायलट्स को तीन विकेट से पराजित कर बीसीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 15 लाख, उपविजेता को 10 लाख, तीसरे व चौथे स्थान की टीम अंगिका एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स को 2-2 लाख रुपये पुरस्कार में मिले।
दरभंगा के गेंदबाज अर्णव किशोर और शब्बीर खान ने 3-3 विकेट लेकर पटना के बल्लेबाजों को विकेट पर पांव जमाने नहीं दिया, जिससे मेजबान टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। इस दौरान पटना के चार बल्लेबाजों को छोड़ शेष दोहरे अंक में भी प्रवेश नहीं कर सके। मंगल महरूर ने 31 रन, शकीबुल गनी, सरमन निग्रोध ने 25-25 रन, मोहित कुमार ने 23 रन बनाए। जवाब में दरभंगा के विकेट भी नियमित अंतराल में गिरे, लेकिन पवेलियन लौटने से पूर्व बाबुल कुमार (37 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), प्रकाश बाबू (17), कुमार रजनीश (16), विक्रांत सिंह (15), शब्बीर खान (नाबाद 15), बिपिन सौरव (13), अर्णव किशोर (12), हर्ष राज (11 रन) ने छोटी मगर उपयोगी पारी खेलकर टीम को खिताब से नवाजा। दरभंगा ने लक्ष्य को 19 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।   
 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग में दरभंगा के अर्णव किशोर फाइनल में मैन ऑफ द मैच, टूर्नामेंट में दो शतक जमाने वाले दरभंगा के ही बिपिन सौरव मैन ऑफ द सीरीज बने। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत,  बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन संजीव रंजन उर्फ सोना सिंह, इलिट स्पोट्र्स के प्रबंध निदेशक निशांत दयाल और गवॄनग काउंसिल के संयोजक ओम प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में फील्ड अंपायर संजीव कुमार तिवारी, सुबीर बनर्जी, थर्ड अंपायर प्रशांतो घोष, मैच रेफरी रवि शंकर सिंह थे। 
विजेता दरभंगा डायमंड्स को गोल्ड मेडल, विनर्स चेक और ट्राफी बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने प्रदान किया। उपविजेता रही पटना पायलट्स को सिल्वर मेडल, रनर्स चेक और रनर ट्राफी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने दिया।
 
मोस्ट वैल्यूएवल प्लेयर हिमांशु सिंह रहे, जिन्हेंं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पांच हजार रुपये का चेक और मोमेंटो दिया। मैन ऑफ द मैच अर्णव किशोर को बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह और मैन ऑफ द सीरीज दरभंगा के  बिपिन सौरव को निशांत दयाल ने पुरस्कृत किया। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.