Move to Jagran APP

पटना में कहां होगी कोरोना की जांच, कहां लगेगा टीका; किस नंबर पर मिलेगी मदद, सबकुछ जानिए

Bihar CoronaVirus Update News आप यहां एक ही जगह पटना में कोरोना की जांच की व्‍यवस्‍था टीकाकरण केंद्र के अलावा तमाम महत्‍वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकेंगे। आपको इस खबर में कोरोना कंट्रोल रूम और घर बैठे मेडिकल परामर्श के लिए डॉक्‍टरों के नंबर भी मिलेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 12:42 PM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 12:42 PM (IST)
पटना में कहां होगी कोरोना की जांच, कहां लगेगा टीका; किस नंबर पर मिलेगी मदद, सबकुछ जानिए
कोरोना टेस्‍ट के लिए सैंपल लेता एक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी। फाइल फोटो

पटना, जागरण टीम। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है। सबसे अधिक खराब स्थिति पटना जिले और पटना शहर की है। पटना जिले में हर रोज ढाई हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं। आम तौर पर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने में एक सप्‍ताह से 10 दिन का  वक्‍त लग ही जाता है। ऐसे में आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि पटना शहर में संक्रमितों की संख्‍या कितनी अधिक हो चुकी है। पटना में लोग कोरोना जांच कराने से लेकर टीका लगवाने और इलाज करवाने के लिए भटक रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह जानकारी की कमी भी है। आप यहां एक ही जगह पटना में कोरोना की जांच की व्‍यवस्‍था, टीकाकरण केंद्र के अलावा तमाम महत्‍वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकेंगे।

loksabha election banner

इन स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच व वैक्सीनेशन की सुविधा

शहरी स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज, बड़ी पहाड़ी, चांदपुर बेला, दीदारगंज, दीघा मुसहरी, दाउदपुर बगीचा, लोहानीपुर, गर्दनीबाग, गर्दनीबाग सिक्स सी, गुलजारबाग, झकरी महादेव, जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग, मारूफगंज, पोस्टलपार्क, रूकनपुरा, संदलपुर, शास्त्रीनगर, सचिवालय, पूर्वी लोहानीपुर, सिपारा, कस्बा, कमला नेहरू नगर, होटल पाटलिपुत्र अशोक, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, जीजीएस पटना सिटी।

यहां भी हो रहा है वैक्सीनेशन

चिह्न‍ित निजी अस्पताल : कोविशिल्ड

आइजीआइएमएस : कोविशिल्ड

पीएमसीएच-एम्स : को-वैक्सीन

शहरी स्वास्थ्य केंद्र : को-वैक्सीन

ऑक्सीजन

मांग : 7000-9000 सिलेंडर

आपूर्ति : 5750 सिलेंडर

अस्पताल व बेड की स्थिति

अस्पताल-कुल बेड-भर्ती

एम्स : 266 : 266

आइजीआइएमएस :115:115

पीएमसीएच : 100 : 100

एनएमसीएच : 500:377

बाढ़ : 30:13

होटल पाटलिपुत्र अशोक : 160 : 47

कंगनघाट : 100:19

राधा रानी सत्संग भवन : 50:01

डॉक्टरी सहायता के लिए करें कॉल

जिला कोरोना कंट्रोल सेंटर : 18003456019, 06122219090, 2219053, 2219080, 2249964।

कोरोना कंट्रोल रूम

0612-2219090

0612-2219055

0612-2249964

0612-2219080

0612-2219033

0612-2247015

मरीजों की मौत

पीएमसीएच : चार

एनएमसीएच : 21

आइजीआइएमएस : दो

एम्स : नौ

होटल पाटिलपुत्र : एक

टेलीमेडिसिन सेवा को डायल  करें : 0612- 2508050

अब घर बैठे चिकित्सक का परामर्श ऑनलाइन ले सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को टेलीमेडिसिन सेवा के लिए फोन नंबर जारी कर दिया है। स्थानीय छज्जूबाग स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में एक साथ तीन चिकित्सक कॉलर को सलाह देंगे। फोन नंबर -0612-2508050 पर डायल कर डॉक्टर का परामर्श ले सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.