Move to Jagran APP

Bihar CoronaVirus News: बिहार में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत, 14794 नए संक्रमित मिले

Bihar CoronaVirus News बिहार में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कोरोना के 14794 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना के 2681 और गया के 767 संक्रमित शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 105 लोगों की जान गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 08:30 PM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 08:30 PM (IST)
Bihar CoronaVirus News: बिहार में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत, 14794 नए संक्रमित मिले
पटना के न्यू गार्डिनर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेती चिकित्सक। जागरण आर्काइव।

राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य में कोरोना के 14794 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना के 2681 और गया के 767 संक्रमित शामिल हैं। संक्रमण के नए केस मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1.10 लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 105 लोगों की जान गई है। एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को और 11925 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी। 

loksabha election banner

पटना व गया से मिले सर्वाधिक संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि आज पूरे प्रदेश में 94891 कोरोना टेस्ट किए गए। आज पटना से 2681 संक्रमित मिले हैं। जबकि गया से 767, नालंदा 618, वैशाली से 637, प. चंपारण से 516, जमुई से 538, औरंगाबाद से 534, समस्तीपुर से 498, सारण से 457, बेगूसराय से 462, भागलपुर से 417 मधुबनी से 411 और मुजफ्फरपुर से 461 संक्रमित मिले। 

संक्रमण से कोई जिला अछूता नहीं 

इन जिलों के अलावा अररिया से 187, अरवल से 145, बांका से 112, भोजपुर से 201, बक्सर से 132, दरभंगा से 290, पू. चंपारण से 232, गोपालगंज से 391, जहानाबाद से 78, कैमूर से 106, कटिहार से 245, खगडिय़ा से 321, किशनगंज से 164, लखीसराय से 103, मधेपुरा से 299, मुंगेर से 170, नवादा से 287, पूर्णिया से 371, रोहतास से 223, सहासा से 323, शेखपुरा से 328, शिवहर से 178, सीतामढ़ी से 166, सिवान से 348, सुपौल से 323 संक्रमित मिले हैं। 

24 घंटे में संक्रमण से गई 105 की जान

विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित रहे 105 लोगों की जान गई है। इसके पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण से 82 लोगों की जान गई थी। बीते एक वर्ष में कोरोना संक्रमण की वजह से 2926 लोगों की जान जा चुकी है। विभाग की माने तो विगत 24 घंटे में 11925 लोगों ने कोरोना को पराजित भी किया है। जानकारी के अनुसार विगत एक वर्ष में राज्य में 523841 संक्रमित मिल चुके हैं। महत्वपूर्ण है कि इनमें से 410482 लोगों ने कोरोना को पराजित भी किया है। हालांकि वर्तमान में राज्य में रिकवरी रेट 78.34 फीसद है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.