Move to Jagran APP

Bihar CoronaVirus: बिहार में कोरोना की स्थिति हुई भयावह, एक दिन में मिले 1742 मरीज, टोटल 23300, मृतकों की संख्या 200 के करीब

बिहार में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है आज फिर कोरोना के 1742 नए मरीज मिलने से अब बिहार में कोरोना संक्रमितो्ं की संख्या 23300 हो गई है ।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 08:04 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 08:35 PM (IST)
Bihar CoronaVirus: बिहार में कोरोना की स्थिति हुई भयावह, एक दिन में मिले 1742 मरीज, टोटल 23300, मृतकों की संख्या 200 के करीब
Bihar CoronaVirus: बिहार में कोरोना की स्थिति हुई भयावह, एक दिन में मिले 1742 मरीज, टोटल 23300, मृतकों की संख्या 200 के करीब

पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना का कहर चरम पर है, पहली बार एक दिन में कोरोना के 1742 मरीज मिले हैं जो अबतक की सबसे बड़ी संख्या है। अब बिहार में कोरोना के कुल 23300 मरीज हो गए हैं, मृतकों की संख्या अब 200 के करीब पहुंचने वाली है। कोरोना से सबसे ज्यादा आक्रांत पटना जिला है। आज सबसेे ज्यादा 122 नए मरीज सिवान जिले में मिले हैं और उसके बाद अधिक संख्या 105 नए मरीजों की नालंदा जिले की है। तो वहीं आज पटना जिले में फिर से 99 मरीज मिले हैं। 

loksabha election banner

बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की रात तक पटना मेंे सबसे ज्यादा 650 नए काेराेना मरीज मिले थे। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक 24 घंटे 419 और गुरुवार शाम से रात तक की रिपोर्ट में 231 मरीज मिले थे। इस तरह कुल 36 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 650 हो गई, इनमें पीएमसीएच के छह और आइजीआइएमएस के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना जांच में लगे एक टेक्नीशियन, एक नर्स और एक स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार रात तक नए 650 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3125 हो गई है। जिले के बाढ़ इलाके में ही गुरुवार को 86 लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। उधर बिहटा में एक किराना व्यापारी के अंतिम संस्कार में शामिल 8 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

बिहार में गुरुवार को 12 और जानें गईं

कोरोना से गुरुवार को बिहार में 12 मरीजों की जान गई। पटना के बाेरिंग राेड के 63 साल के जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हुई। वहीं, भागलपुर में 3, लखीसराय में एक, किशनगंज व गया में दो-दो, नालंदा में एक और सारण में एक, बेगूसराय में एक की मौत हुई। इससे बिहार में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 192 हो गई है, हालांकि मौत का आधिकारिक आंकड़ा कुछ कम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.