Move to Jagran APP

Bihar CoronaVirus Alert: पटना में 24 घंटे में 26 की मौत, मरने वालों में AIIMS, PMCH और NMCH के डॉक्टर भी

कोरोना प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को एक ही दिन में पटना जिले में सबसे अधिक रिकॉर्ड सबसे अधिक 2919 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं राजधानी के प्रमुख चार बड़े सरकारी अस्पतालों में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 12:33 PM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 12:33 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Alert: पटना में 24 घंटे में 26 की मौत, मरने वालों में AIIMS, PMCH और NMCH के डॉक्टर भी
पटना के न्यू गार्डिनर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के लिए लाइन में लगे आशंकित।

जागरण संवाददाता, पटना: कोरोना प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को एक ही दिन में पटना जिले में सबसे अधिक रिकॉर्ड सबसे अधिक 2919 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं, राजधानी के प्रमुख चार बड़े सरकारी अस्पतालों में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। संक्रमितों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पीएमसीएच व एनएमसीएच के डॉक्टर भी शामिल हैं। 

loksabha election banner

कोरोना को मात देकर 14 मरीज वापस घर लौटे

बीते 15 दिनों में एम्स के 100, आइजीआइएमएस 100 व पीएमसीएच-एनएमसीएच के 100 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को 24 नए मरीजों को भर्ती किया गया। कोरोना को मात देकर 14 मरीज वापस घर लौटे। अस्पताल में अब 232 मरीज भर्ती हैं, जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह, दरभंगा निवासी 76 वर्षीया सैयद सोहैल अहमद, भोजपुर निवासी 70 वर्षीय श्याम सुंदर प्रसाद, धनबाद के 45 वर्षीय अमृता कुमारी, गया के 35 वर्षीय कुमार शुभम, उत्तर प्रदेश के 74 वर्षीया चंद्रवती देवी एवं भागलपुर के 56 वर्षीय राम प्रकाश गुप्ता की मौत हो गई। पीएमसीएच में चार मरीजों की मौत हुई, जबकि 100 बेड पर मरीज भर्ती है। आइजीआइएमएस में सभी 52 बेड फुल हैं व दो मरीज की मौत हुई। एनएमसीएच में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत हुई। इसमें पटना के पांच मरीज शामिल हैं। 

पटना विवि के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. शैलेश्वर का निधन

कोरोना संक्रमण के कारण पटना विवि के अंग्रेजी के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. शैलेश्वर प्रसाद सती की निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर कुलपति प्रो. जीके चौधरी, साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसआर पद्मदेव, एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी शाही, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ. टीपी शांडिल्य आदि ने शोक व्यक्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.