Move to Jagran APP

Bihar CoronaVirus ALERT: बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में ही मिले 4786 संक्रमित

Bihar CoronaVirus ALERT बिहार में कोरोनावायरस का संक्रमण लगताार बढ़ता जा रहा है। बीत 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकार्ड 4786 संक्रमित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक मामले पटना के हैं। राज्‍य में एक्टिव केस की संख्या भी 23724 हो गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 07:17 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:17 AM (IST)
Bihar CoronaVirus ALERT: बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में ही मिले 4786 संक्रमित
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus ALERT बिहार में कोरोना सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है। आलम यह है कि संक्रमण की दर प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए, जिनमें 4786 नए संक्रमित मिले। बीते एक वर्ष मे संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पूर्व मंगलवार को 4157 संक्रमित मिले थे। नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 23,724 हो गई है।

loksabha election banner

12 जिलों से तीन अंकों में मिले संक्रमित

राज्य के 12 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 12 जिलों से तीन अंकों में संक्रमित मिले हैं। पटना जिला संक्रमितों के मामले में पहले नंबर पर है। पटना से 1483 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा भागलपुर से 334, गया से 334, मुजफ्फरपुर से 242, भोजपुर से 166, जहानाबाद से 128, औरंगाबाद से 122, सारण से 117, समस्तीपुर से 112, कटिहार से 107, बेगूसराय से 105, गोपालगंज से 105 और सहरसा से 103 संक्रमित मिले हैं।

एक दिन में मरने वालों की संख्या 21 पहुंची

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के घातक वार से 21 लोगों की जान गई है। इसके पहले मंगलवार को 14 संक्रमितों की मौत हुई थी। विगत एक वर्ष में कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में 1651 लोगों की जान गई है। दूसरी ओर बुधवार को 1189 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमण की दर

बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को राज्य में संक्रमण दर 4.77 फीसद और रिकवरी रेट 91.40 फीसद रही। इसके पूर्व मंगलवार को संक्रमण दर 4.44 और रिकवरी रेट 92.50 फीसद, सोमवार को संक्रमण दर 3.74 फीसद और रिकवरी रेट 93.48 फीसद जबकि रविवार को संक्रमण दर 3.79 फीसद और रिकवरी रेट 94.24 फीसद थी।

विगत सात दिनों में टेस्ट और मिले संक्रमित

दिन                 टेस्ट            संक्रमित

14 अप्रैल       100134          4786

13 अप्रैल       93523            4157

12 अप्रैल       80018            2999

11 अप्रैल       99023            3756

10 अप्रैल       95112            3469

09 अप्रैल       90751            2174

08 अप्रैल       89704           1911


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.