Move to Jagran APP

बड़ी चिंता: बिहार में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे, लगातार चार दिनों से देखा जा रहा नया ट्रेंड

Bihar Covid-19 Cases Update News स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से पांच दिन बाद मौत के मामले मिले हैं। 24 घंटे में चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। अब तक 9625 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 06:34 AM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 08:21 AM (IST)
बड़ी चिंता: बिहार में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे, लगातार चार दिनों से देखा जा रहा नया ट्रेंड
बिहार में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Update News: कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। गुरुवार को सूबे से 125 नए पाजिटिव मिले हैं। इनमें अकेले पटना जिले से 13 नए मामले हैं। विगत तीन दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 12 जुलाई को 72 संक्रमित मिले थे। यह संख्या 13 जुलाई को 102, 14 जुलाई को 113 और आज 125 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार-गुरुवार के बीच किए गए 120076 टेस्ट में 0.10 फीसद नतीजे पाजिटिव आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना पाजिटिव रहे 110 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की वजह से स्वस्थ दर 98.56 फीसद हो गई है।

loksabha election banner
  • प्रदेश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित
  • गुरुवार को मिले 125 नए पाजिटिव
  • तीन से नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही
  • 24 घंटे में संक्रमण से और चार की मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से पांच दिन बाद मौत के मामले मिले हैं। विगत 24 घंटे में चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में अब तक 9625 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज पटना जिले से 13 संक्रमित मिले हैं। बांका, जहानाबाद, कैमूर से आज एक भी नए केस नहीं मिले। इन जिलों को छोड़ भागलपुर से नौ, बेगूसराय से पांच, दरभंगा छह, पू. चंपारण से नौ, किशनगंज से पांच, मुजफ्फरपुर से छह और रोहतास से नौ संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 796 रह गए हैं।

सात दिन में नए पाजिटिव केस, टेस्ट और संक्रमण दर एक नजर में :

दिन         टेस्ट       पाजिटिव  संक्रमण दर (फीसद में)

15 जुलाई   120076  125      0.10

14 जुलाई   122819  113      0.09

13 जुलाई   122096  102      0.08

12 जुलाई   102083  72       0.07

11 जुलाई   124068  136      0.10

10 जुलाई   131084  87        0.06

09 जुलाई   128916  95        0.07


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.