Move to Jagran APP

Rabri Devi : चुनाव के बीच अचानक नीतीश के साथ दिखीं राबड़ी देवी, बिहार CM ने रच दिया इतिहास; सियासी हलचल तेज

Bihar Politics बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इतिहास रच दिया है। आज नीतीश कुमार और कुछ भाजपा नेताओं के साथ राबड़ी देवी भी नजर आईं। विधान परिषद सदस्य पद की 11 नव निर्वाचित एमएलसी ने शपथ ली। जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर। भाजपा से मंगल पांडेय लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह पटेल ने शपथ ली।

By Raman Shukla Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 07 May 2024 02:18 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 02:18 PM (IST)
अचानक नीतीश कुमार के साथ नजर आईं राबड़ी देवी

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम मंगलवार को एक और नया इतिहास बन गया। नीतीश के साथ विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) सहित 11 नवनिर्वाचितों ने विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली है।

loksabha election banner

विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने सभी को शपथ दिलाई। वहीं, मौके पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) एवं विजय सिन्हा (Vijay Sinha) मौजूद रहे।

द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य ने शपथ ग्रहण की। जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर। भाजपा से मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह पटेल ने शपथ ली।

नवनिर्वाचित विधान पार्षद शपथ ग्रहण के बाद

राजद से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर और फैसल अली ने शपथ ली। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन के अलावा भाकपा माले के शशि यादव ने शपथ ली।

नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बने बिहार विधान परिषद के सदस्य

2005 में जब बिहार में राजग की सरकार बनी तो नीतीश कुमार सांसद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद सांसद से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए। 2006 में नीतीश पहली बार विधान परिषद के सदस्य बने थे। इसके बाद 2012 और 2018 में भी विधान परिषद के सदस्य बने। अब 2024 में नीतीश लगातार चौथी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : लड़का-लड़की के बारे में फिर बोले नीतीश कुमार? नए बयान से मची हलचल, जंगलराज पर फोड़ा ठीकरा

Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, 7 मई को जारी होगी चुनाव की अधिसूचना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.